मक्खन मावा चॉकलेट केक (Makkhan chocolate cake recipe in Hindi)

Mansi Verma
Mansi Verma @cook_25489239
Punjab

#auguststar #kt मक्खन मावा चॉकलेट केक जन्माष्टमी स्पेशल

मक्खन मावा चॉकलेट केक (Makkhan chocolate cake recipe in Hindi)

#auguststar #kt मक्खन मावा चॉकलेट केक जन्माष्टमी स्पेशल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 3/4 कपमक्खन
  3. 1/2 कपदूध
  4. 3/4 कपमिल्क पाउडर या मावा
  5. 3/4 कपचीनी का पाउडर
  6. 1 चमचबेकिंग पाउडर
  7. 1/2 चमचबेकिंग सोडा
  8. 2-3 चमचकोकोआ पाउडर
  9. क्रीम के लिए
  10. 1/2 कप मक्खन
  11. 3 -4 चमच चीनी
  12. 1 पैकेटजेम्स का
  13. 1/2 चमचवनीला एसेंस

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में मक्खन, चीनी का पाउडर और मिल्क पाउडर या मावा डाल ले ।

  2. 2

    और अच्छे से मिक्स कर ले ।

  3. 3

    फिर इसमें सारे सूखी सामग्री जसे मैदा,बेकिंग सोडा और पाउडर, कोकोआ पॉउडर को छान कर मिला ले फिर वनीला एसेंस मिलाए ।

  4. 4

    फिर थोड़ा थोड़ा दूध मिला के मिक्स करे और स्मूथ बटर बना ले ।

  5. 5

    दूसरी तरफ एक माइक्रोवेव सेफ बर्तन को घी,तेल या मक्खन से ग्रीस कर ले।

  6. 6

    और डबल बॉयलर को गरम होने दे ।

  7. 7

    जब उसमे से भाप निकलने लगे तो बटर को ग्रीस किए हुए बर्तन में डाले और पकने रख दे ।

  8. 8

    30 से 40 मिनट में आपका केक बन के त्यार हो ज्येगा ।

  9. 9

    ठंडा होने पे बर्तन से बाहर निकले केक को और दूसरी तरफ मक्खन में थोड़ी चीनी डाल के फेट ले ।

  10. 10

    और केक को उस से और जेम्स से सजाए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mansi Verma
Mansi Verma @cook_25489239
पर
Punjab

Similar Recipes