चिकन कड़ी (Chicken Curry Recipe In Hindi)

दिशानी रॉय
दिशानी रॉय @cook_24363411
बिहार
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1.50 किलोचिकन
  2. 750 ग्रामप्याज
  3. 1/2 कटोरी दही
  4. 2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 5तेज पत्ते
  6. 5सूखा लाल मिर्च
  7. 2पोटी बरी लहसुन + 5 पोटी छोटी लहसुन
  8. 2बरा चम्मच साबुत जीरा
  9. 1टुकड़ा अदरक का
  10. 4-5हरी मिर्च
  11. 1 चम्मच खरा गरम मसाला
  12. स्वादानुसार नमक
  13. आवश्यकतानुसार सरसो तेल
  14. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चिकन को 2-4 पानी से धो ले /फिर प्याज़ को बारीक काट कर रखे ।

  2. 2

    अब लहसुन, अदरक, हरी मिर्च, और1चम्मच साबुत जीरा को पीस कर रखे/ और गरम मसाला को भी पीस कर रख ले ।

  3. 3

    अब पिसा हुआ मसाला में दही, हल्दी पाउडर, नमक, और लाल मिर्च पाउडर डाले और मिक्स कर के रखे अब कढ़ाई गरम कर सरसो तेल डाले/तेल गरम होने पर 5पोटी छोटी लहसुन, सूखा लाल मिर्च,पतरज,औरआधी छोटी चम्मच जीरा डाल कर 1-2मिनट भुने ।

  4. 4

    अब कटी हुई प्याज़ डाले और 2चुटकी भर नमक डाल कर प्याज़ गलने तक अच्छे से भुने फिर चिकन डाले ।

  5. 5

    और चिकेन को अच्छे से भुने फिर मिक्स किया हुआ मसाला डाले और 2मिनट तेज आंच में पकाए /फिर पिसा हुआ गरम मसाला डाले ।

  6. 6

    और फिर उसे ढक कर 30मिनट धीमी आंच में अपनी देख रेख में पकाए /फिर गैस बंद कर दे/अब एक कलछुन में 1चम्मच घी और आधी चम्मच साबुत जीरा पका कर चिकन को छौक दे ।

  7. 7

    चिकन कढ़ी तैयार है 😊गरमा गर्म सर्व करें चावल या रोटी जैसे आपको पसंद हो 😄

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
दिशानी रॉय
पर
बिहार
मुझे खाना बनाना बोहोत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes