सोया कबाब (soya kabab recipe in Hindi)

Nisha Namdeo
Nisha Namdeo @cook_23972691
Morbi Gujrat

#auguststar
#time
सोयबीन के कबाब बनाना बहुत आसान है और खाने में उतने ही स्वादिष्ट तो एक बार जरूर बनाये।

सोया कबाब (soya kabab recipe in Hindi)

#auguststar
#time
सोयबीन के कबाब बनाना बहुत आसान है और खाने में उतने ही स्वादिष्ट तो एक बार जरूर बनाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30- 35 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. 2 कटोरीसोयाबीन
  2. 1प्याज
  3. 5-6हरी मिर्च
  4. 15-20लहसुन कली
  5. 1 इंचअदरक
  6. 1/2 कटोरीहरी धनिया
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1.5 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचअमचुर पाउडर
  12. 1 चम्मचगरम मसाला
  13. 1 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  14. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  16. 1 चम्मचकेवड़ा पानी
  17. 2 चम्मचमैदा
  18. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  19. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिये

कुकिंग निर्देश

30- 35 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले सामान तैयार कर लेंगे सोयाबीन को गरम पानी मे डाल कर 15 मिनिट के लिए रख दे। प्याज, मिर्च,हरी धनिया,लहसुन,अदरक को ग्राइंड कर लेंगे।सोयाबीन को भी ग्राइंड कर लेंगे अच्छे से निचोड़ कर ।

  2. 2

    अब एक बड़े बाउल में ग्राइंड किया सोयाबीन, अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर मिक्स कर लेंगे फिर सारे मसाले डाल कार मिक्स कर लेंगे फिर मैदा कॉर्न फ्लोर डाल कर मिक्स करें जरूरत पड़े तो और मैदा कॉर्न फ्लोर डाल सकते है बैटर टाईट लगे तो थोड़ा पानी डाल कर मिक्स कर ले।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम कर ले फिर बेलन या मथानी की डंडी सेकबाब को शेप दे फिर निकल कर गरम तेल में डालते जाये।

  4. 4

    गुलाबी होने तक फ्राई कर ले फिर निकल कर सॉस या चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Namdeo
Nisha Namdeo @cook_23972691
पर
Morbi Gujrat

Similar Recipes