दाल मखनी (dal makhani recipe in Hindi)

Nidhi Wadhwa
Nidhi Wadhwa @cook_26057780
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामसबुत उड़द की दाल
  2. 100 ग्रामराजमा पहले भिगोकर रखले
  3. 1-1 1/2 लीटरपानी ले दाल के लिए
  4. आवश्यकतानुसारहल्दी और नमक, लाल मिर्च,गरम मसाला
  5. 2- 3 हरी मिर्च कटी हुई
  6. 3-4 चम्मचरिफाइंड,
  7. 1 चम्मचजीरा,
  8. 1बारीक कटी हुई प्याज
  9. 1 कटोरीमलाई ले
  10. आवश्यकतानुसारमक्खन दाल में डालने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कूकर में पानी डालें, फिर उसमें दाल धोकर डाल दें।

  2. 2

    इसी में ही हल्दी और नमक भी,लेकिन नमक स्वादनुसार।

  3. 3

    अब हम दूसरी तरफ एक छोटी कढाई में रिफाइंड डालेंगे

  4. 4

    घी थोड़ा गरम होने पर इसमें हम जीरा डालेंगे,फिर कटी हुई प्याज़ इसे हम हल्का लाल करेंगे ।

  5. 5

    प्याज लाल होने पर हम इसे सभी मसाले डालेंगे 2 मिनट तक ओर भूनने पर सबसे आखिर में हम इसमें मलाई डाल देंगे।

  6. 6

    मसाला भुनने पर हम इसे बनी हुई दाल में डाल देंगे ओर डाल में मिक्स कर देंगे।

  7. 7

    इस तरह से आपके लिए ये एक स्वादिष्ट रेसिपी तैयार है।

  8. 8

    ओर अब इस दाल को आप किसी कटोरी में डालें और उसमें ऊपर से थोड़ा सा मक्खन डाले और स्वाद से खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nidhi Wadhwa
Nidhi Wadhwa @cook_26057780
पर

Similar Recipes