खट्टी मीठा मेथी (Khatta Meetha methi dana recipe in Hindi)

Sheetal Sharma
Sheetal Sharma @cook_26212130

मेथी दाना, मेथी दाने का नाम सुनते ही ऐसा ख्याल आता है की यह सबसे कड़वा होता है लेकिन जब इसे खट्टी मीठी सब्जी की तरह बनाते हैं तो यह हर किसी को पसंद आने लगती है
#GA4
#week2
fenugreek( मेथी दाना)

खट्टी मीठा मेथी (Khatta Meetha methi dana recipe in Hindi)

मेथी दाना, मेथी दाने का नाम सुनते ही ऐसा ख्याल आता है की यह सबसे कड़वा होता है लेकिन जब इसे खट्टी मीठी सब्जी की तरह बनाते हैं तो यह हर किसी को पसंद आने लगती है
#GA4
#week2
fenugreek( मेथी दाना)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मऻनट
4 लोगो
  1. 100 ग्राममेथी दाना
  2. 50 ग्रामगूड
  3. 2 टेबल स्पूनतॆल
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मचपिसा धनिया
  7. 1/2 चम्मचपिसा गरम मसाला
  8. 1 चुटकीहींग
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1/4 चम्मचराई
  11. 1/4 चम्मचजीरा
  12. 1/2 चम्मचअमचूर पिसा हुआ

कुकिंग निर्देश

40 मऻनट
  1. 1

    मेथी दाने को 7 से 8 घंटों के लिए पानी में भिगोकर रख दे, उसके बाद उसे कुकर में डालकर 6 सिटी आने तक गैस पर रखें फिर गैस बंद कर दे

  2. 2

    अब 5 मिनट के लिए मेथी दानों को कुकर से निकालकर ठंडे पानी में डाल दीजिए जिससे कि उनका छिलका निकल जाए

  3. 3

    पूरा पानी निकाल दे एक कढ़ाई में तेल गर्म करने रखें, तेल गर्म होने पर उसमें राई और जीरा डालें फिर हींग डालकर चलाएं हींग की खुशबू आने पर उसमें मेथी दाना डालें उसके बाद नमक, लाल मिर्च, हल्दी, धनिया और गरम मसाला डालकर चलाएं और 5 मिनट गैस पर रहने दे फिर उसमें अमचूर और गुड़ को डाल दे अब उसे जब तक चलाते रहे जब तक की गुड अच्छे से उसमें मिक्स ना हो जाए 5 मिनट बाद गैस बंद कर दे और गर्मागर्म सब्जी को रोटि या पराठे के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sheetal Sharma
Sheetal Sharma @cook_26212130
पर

Similar Recipes