धुसका (Dhuska recipe in Hindi)

Dr Kavita Kasliwal
Dr Kavita Kasliwal @kavitakasliwal
Hyderabad

#ebook2020 #week11 #bihar धुसका बिहार की पारंपरिक रेसिपी है। मुझे यह बनारस की कचौड़ी की याद दिलाती है जिसको की आलू की सब्जी के साथ परोसा जाता है। धुसका को भी आलू की सब्जी के साथ परोसा जाता है। पर मैंने आलू की जगह कच्चे केले की सब्जी बनाई है।

धुसका (Dhuska recipe in Hindi)

#ebook2020 #week11 #bihar धुसका बिहार की पारंपरिक रेसिपी है। मुझे यह बनारस की कचौड़ी की याद दिलाती है जिसको की आलू की सब्जी के साथ परोसा जाता है। धुसका को भी आलू की सब्जी के साथ परोसा जाता है। पर मैंने आलू की जगह कच्चे केले की सब्जी बनाई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
18-20 पीस
  1. 1 कपचावल कोई सा भी
  2. 1/2 कपचना दाल
  3. 1/4 कपउड़द दाल
  4. 4-5हरी मिर्च
  5. 1 छोटा चम्मचसौंठ पाउडर
  6. 2 बड़े चम्मचधनिया पत्ती
  7. 1 छोटा चम्मचजीरा
  8. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  9. स्वादानुसारसेंधा नमक
  10. चुटकीभर हींग
  11. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  12. कच्चे केले की सब्जी :-
  13. 1कच्चा केला
  14. 1 छोटाटमाटर
  15. 1बड़ी व छोटी हरी मिर्च
  16. 1साबुत या पिसी कश्मीरी लाल मिर्च
  17. 1/2 छोटा चम्मचसौंठ पाउडर
  18. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  20. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  21. 1 चुटकीभर हींग
  22. स्वादानुसारसेंधा नमक
  23. आवश्यकतानुसारकरी पत्ते

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सारी सामग्री एकत्रित कर ले। मैंने सुबह दालचावल दे धोकर पानी में 4-5 घंटे के लिए भिगो दिया था।

  2. 2

    थोड़ा पानी डालकर दाल चावल, 4 हरी मिर्च, सौंठ पाउडर, हल्दी पाउडर, हींग, नमक को मिक्सर जार में डालकर बारीक पीस लेवे।

  3. 3

    पीस कर एक बर्तन में निकाल ले। घोल में जीरा भी मिला दे।

  4. 4

    धनिया पत्ती बारीक कटी हुई भी मिला दे। और ढककर रख दे। घोल गाढ़ा लगे तो पानी मिला लेे। घोल पकौड़े के। घोल जैसा बहता हुआ हो। इसको 2-4 मिनट अच्छे से फेंट लेे।

  5. 5

    तेल गरम होने के लिए रखे। चम्मच की सहायता से तेल में 1 चम्मच घोल को एक ही जगह पर डाले। धुसका अपने आप ही फूलकर ऊपर आ जाए तब दूसरा डाले। इनके ऊपर तेल कढ़ाही से चम्मच से डालते जाए जिससे यह फूलते जाते हैं।

  6. 6

    इनको अलट पलट कर कर सुनहरी होने तक तलें और टिश्यू पेपर पर निकाल ले। कच्चे केले की सब्जी बनाने के लिए केला उबाल लें। मैंने 2 लोगो के हिसाब से ही केले की सब्जी बनाई है।

  7. 7

    केले की सब्जी की ग्रेवी के लिए मिक्सर जार में टमाटर, हरी मिर्च, सौंठ पाउडर डालकर पीस लेे।

  8. 8

    बर्तन में तेल गरम होने रखे और करी पत्ते, हरी मिर्च,जीरा डालकर टमाटर का पेस्ट डाल दे और उसको पकाएं। साथ ही धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक भी डाल दे और ग्रेवी को तेल छोड़ने तक ढककर पकाएं।

  9. 9

    केले को उबालने के बाद छील कर हाथ से मसाला ले। केलो को एकदम पीसना नहीं है।

  10. 10

    ग्रेवी के पकने पर थोड़ा सा पानी डाल दे जितना रसा सब्जी में पसंद हो और एक उबाल आने पर केले उसमे डाल दे। एक दो उबाल और लेकर गैस बंद कर दें। बारीक कटी धनिया पत्ती से सजा लेे।

  11. 11

    अब गरम गरम धुसका को कच्चे केले की गरम सब्जी के साथ परोसे और आनंद ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dr Kavita Kasliwal
Dr Kavita Kasliwal @kavitakasliwal
पर
Hyderabad
मै मूल रूप से राजस्थान से हूं और मुझे पढ़ने और पढ़ाने का शौक है। यही कारण है कि MA, MPhil, Aacharya, PhD करने के बाद भी अभी जैन दर्शन में शास्त्री कर रही हूं। पर जब भी खाना बनाती हूं तो वो भी पूरे दिल और दिमाग से बनाती हूं। जैन भजन या प्रवचन चलाकर मै कुकिंग करना पसंद करती हूं। मै जैन डाइट का पालन करती हूं , इसलिए जैन रेसीपी ही बनाती हूं। मैं सभी मसाले, आटा, बेसन भी घर पर ही स्वयं बनाती हूं। ये सभी चीजे क्योंकि ताजा ही होते हैं इसलिए मेरा जैन फूड मेरे परिवार, दोस्तो को बहुत पसंद आता है। मेरे अपार्टमेंट में मेरे हाथ की बनाई मिठाईयां बहुत प्रसिद्ध है। लोग उनका मुझे ऑर्डर भी देते हैं। स्वास्थ्य ठीक रहा तो उन लोगो को जरूर बना कर देती हूं। मै बहुत सारे कुकिंग शो सालो से देखती आ रही हूं पर रेसीपी अपने तरीके से अपने परिवार के हिसाब से बनाती हूं और अब वही लिख देती हूं। मेरा पूरा प्रयास रहता है कि जो भी रेसीपी लिखूं तो वो अपने आप में पूर्ण हो और उसको देखकर बनाने वाले को, बनाने में आसानी हो। रेसिपी लिखते ज्यादा समय नहीं हुआ है। मार्च 2020 से cookpad की सदस्या बनने के बाद से ही हिन्दी में रेसीपी लिखना शुरू किया है।
और पढ़ें

Similar Recipes