कच्चे केले का अचारी पराठा(Kachche Kele ka Achari Paratha recipe in HIndi)

Dr Kavita Kasliwal
Dr Kavita Kasliwal @kavitakasliwal
Hyderabad

#GA4 #week1 कच्चे केले के परांठे कई बार बनाएं है पर इस बार बेटे की फरमाइश पर कच्चे केले के अचारी परांठे बनाएं। यकीन मानिए एक बार खा लेने पर हर तरह के परांठे में कोई ना कोई अचार भी भरावन के साथ लगाने लग जाएंगे।

कच्चे केले का अचारी पराठा(Kachche Kele ka Achari Paratha recipe in HIndi)

#GA4 #week1 कच्चे केले के परांठे कई बार बनाएं है पर इस बार बेटे की फरमाइश पर कच्चे केले के अचारी परांठे बनाएं। यकीन मानिए एक बार खा लेने पर हर तरह के परांठे में कोई ना कोई अचार भी भरावन के साथ लगाने लग जाएंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनट
4 परांठे
  1. परांठे की भरावन :-
  2. 2कच्चे केले
  3. स्वादानुसारसेंधा नमक
  4. 1/4 छोटा चम्मचकाला नमक
  5. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  7. 1/2 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 1 छोटा चम्मचसौंठ पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मचसौंफ
  10. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  11. 1 बड़ा चम्मचकटी धनिया पत्ती
  12. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  13. आटे के लिए सामग्री :-
  14. 1 कपगेहूं का आटा
  15. 1 बड़ा चम्मचबेसन
  16. 2 बड़े चम्मचचावल का आटा
  17. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  18. 1/4 छोटा चम्मचअजवाइन
  19. 1 बड़ा चम्मचतेल मोयन के लिए
  20. आवश्यकतानुसार पानी
  21. आवश्यकतानुसार कच्चे आम के अचार का मसाला

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनट
  1. 1

    सारी सामग्री एकत्रित कर ले।

  2. 2

    कच्चे केले को उबाल कर छील कर अच्छे से मसाला लेे और भरावन के सारे मसाले डालकर मिला लें। इनसे 4 परांठे के हिसाब की भरावन बनेगी। उसके 4 पेडे बना ले।

  3. 3

    आटा लगाने के लिए सभी सामग्री मिला लेे और थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए मीडियम आटा अर्थात न कड़ा न नरम आटा लगा ले। उसको ठक कर 30 मिनट के लिए रख दें।

  4. 4

    आटे को एक बार घी लगाकर मल लेे और उसके भी 4 भाग कर ले। एक भाग लेकर पैदा बनाएं और सूखे आटे में लपेट कर पूरी के आकार से थोड़ी सी बड़ी रोटी बेले।

  5. 5

    अब अचार का थोड़ा सा मसाला लेकर रोटी पर चारो ओर फैलाए। मैने अचार तुरंत बनाकर काम में लिया है क्योंकि मै ताजा अचार ही खाती हूं। अचार लगाने के बाद केले के मसाले का पेडा रखकर उसको चारो ओर से उठाकर बंद कर ले।

  6. 6

    फिर हल्के हाथ से रोटी बेल लेे। आवश्यकतानुसार सूखे आटे का प्रयोग करें। तवा तेज गरम करके गैस धीमी करके उसपर पराठा सिकने के लिए डाल दें । एक तरफ से सिक जाने पर परांठे को पलट दे और उसपर ऊपर घी लगाएं। फिर परांठे को पलटकर कपड़े की सहायता से दबा दबा कर गोल गोल घुमाते हुए अच्छे से सेकें।

  7. 7

    फिर पराठा पलटकर घी लगाकर गैस तेज कर ले। दोनों ओर से अच्छी तरह से सिकाई कर ले।

  8. 8

    अब पराठा परोसने के लिए तैयार है। इसको धनिया पुदीना की पत्तियों की हरी चटनी, टमाटर की चटनी या इमली की खट्टी मीठी चटनी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dr Kavita Kasliwal
Dr Kavita Kasliwal @kavitakasliwal
पर
Hyderabad
मै मूल रूप से राजस्थान से हूं और मुझे पढ़ने और पढ़ाने का शौक है। यही कारण है कि MA, MPhil, Aacharya, PhD करने के बाद भी अभी जैन दर्शन में शास्त्री कर रही हूं। पर जब भी खाना बनाती हूं तो वो भी पूरे दिल और दिमाग से बनाती हूं। जैन भजन या प्रवचन चलाकर मै कुकिंग करना पसंद करती हूं। मै जैन डाइट का पालन करती हूं , इसलिए जैन रेसीपी ही बनाती हूं। मैं सभी मसाले, आटा, बेसन भी घर पर ही स्वयं बनाती हूं। ये सभी चीजे क्योंकि ताजा ही होते हैं इसलिए मेरा जैन फूड मेरे परिवार, दोस्तो को बहुत पसंद आता है। मेरे अपार्टमेंट में मेरे हाथ की बनाई मिठाईयां बहुत प्रसिद्ध है। लोग उनका मुझे ऑर्डर भी देते हैं। स्वास्थ्य ठीक रहा तो उन लोगो को जरूर बना कर देती हूं। मै बहुत सारे कुकिंग शो सालो से देखती आ रही हूं पर रेसीपी अपने तरीके से अपने परिवार के हिसाब से बनाती हूं और अब वही लिख देती हूं। मेरा पूरा प्रयास रहता है कि जो भी रेसीपी लिखूं तो वो अपने आप में पूर्ण हो और उसको देखकर बनाने वाले को, बनाने में आसानी हो। रेसिपी लिखते ज्यादा समय नहीं हुआ है। मार्च 2020 से cookpad की सदस्या बनने के बाद से ही हिन्दी में रेसीपी लिखना शुरू किया है।
और पढ़ें

Similar Recipes