चीज़ी चाउमीन (cheesy chowmein recipe in Hindi)

Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
Jhansi

#GA4
#Week3
आज मैंने चीज़ी चाउमीन बनाया जोकि बहुत ही टेस्टी बना और सभी को बहुत पसंद आया। इसको बनाने मे मैंने नूडल्स मे हैल्थी सब्जियाँ और चीज़ को डाला है। मैंने स्वाद के साथ सेहत को भी ध्यान मे रखकर ये चाउमीन बनाया। आप लौंग भी जरूर इसको बनाकर देखिएगा आपको भी जरूर पसंद आएगा।

चीज़ी चाउमीन (cheesy chowmein recipe in Hindi)

#GA4
#Week3
आज मैंने चीज़ी चाउमीन बनाया जोकि बहुत ही टेस्टी बना और सभी को बहुत पसंद आया। इसको बनाने मे मैंने नूडल्स मे हैल्थी सब्जियाँ और चीज़ को डाला है। मैंने स्वाद के साथ सेहत को भी ध्यान मे रखकर ये चाउमीन बनाया। आप लौंग भी जरूर इसको बनाकर देखिएगा आपको भी जरूर पसंद आएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
2लोगो के लिए
  1. 200 ग्रामनूडल्स
  2. 1गाजर लम्बाई मे कटी हुईं
  3. 1शिमला मिर्च लम्बाई मे कटी हुईं
  4. 1/2 कटोरीपत्ता गोभी कटी हुईं
  5. 1 चम्मचसिरका
  6. 1 चम्मचचिली सॉस
  7. 1 चम्मचसोया सॉस
  8. 2 चम्मचटमाटर सॉस
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 3 चम्मचतेल
  11. 2चीज़ क्यूब
  12. 1 चम्मचकालीमिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचअदरक मिर्च का पेस्ट

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    चीज़ी चाउमीन बनाने के लिए हम एक पैन मे पानी गरम होने रखेंगे उसमें1चम्मच तेल और एक चुटकी नमक डालकर उबला कर लेंगे.। पानी मे उबाल आने पर उसमें नूडल्स डाल कर 5मिनट तक पका लेंगे।

  2. 2

    नूडल्स को उबलने के बाद हम नूडल्स को किसी जाली वाले बाउल मे पलट लेंगे और उसके ऊपर ठंडा पानी डाल देंगे जिससे उबले हुए नूडल्स आपस मे चिपकेंगे नहीं।

  3. 3

    गाजर, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च को लम्बाई मे काट लेंगे.।

  4. 4

    अब कढ़ाई मे तेल डालकर गरम करेंगे। तेल के गरम होने पर अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भून लेंगे। अब उसमें प्याज़ डालेंगे और तेज आंच मे भूने फिर शिमला मिर्च और गाजर और पत्ता गोभी को डालकर तेज आंच मे 1मिनट तक भून ले।

  5. 5

    अब इसमें उबले हुए नूडल्स डालकर मिक्स करे। काली मिर्च का पाउडर, सोया सॉस, चिली सॉस, सिरका और टमाटर सॉस और एक चुटकी नमक डालकर सभी को अच्छे से मिक्स कर ले.। ये सभी हमें तेज आंच मे करना है।

  6. 6

    चीज़ क्यूब को कद्दूकस कर ले और चाउमीन मे डालकर मिक्स करे। हमारा स्वादिस्ट चीजी चाउमीन तैयार है इसको हम गरमागरम बच्चों बडो सभी को सर्व कर सकते।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
पर
Jhansi

Similar Recipes