शेयर कीजिए

सामग्री

45 mins
4 सर्विंग
  1. 1और 1/2 कप मैदा
  2. 3 चम्मचघी
  3. 1 कपचीनी
  4. 2हरी इलायची
  5. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

45 mins
  1. 1

    सबसे पहले मैदा को चलनी से छान ले, इसके बाद एक बड़ा चम्मच घी मैदे में मिला ले, अब मैदाको अच्छी तरह से गूंद ले, गूदने के बाद मैदा को १० से १५ मिनिट के लिए गीले कपडे से ढँक के रख दें। इसके बाद रोटी के बराबर की लोई बना कर रोटी की तरह पतला बेल लें, इसी तरह पांच रोटी बेल लें, अब एक कटोरे में 2 चम्मच घी में 2 चम्मच मैदा को अच्छी तरह से मिला लेंगे ।

  2. 2

    इसके बाद एक रोटी के ऊपर साटा लगाए उसके ऊपर दूसरी रोटी रख दें। फिर उसके ऊपर साटा लगाए। इसी तरह पांचो रोटियां की परत बनाएंगे।

  3. 3

    इसके बाद इन रोटियों के बण्डल का रोल बनाइये, जब पूरा मुड़ जाए तो इसे 1" का फासला देकर चक्कू से काटिये, इसके बाद इन मैदे के रोल्स को एक एक करके क्रमशः हल्का हल्का सिर्फ दो बार बेल लिजिए। अब धीमी आंच में कड़ाही में तेल गरम करेंगे उसमे खाझा हिलाते हुए तलेंगे, ताकि उसकी परतें खुलती जाएँ ।सभी खाजा को तल लेंगे।

  4. 4

    अब दूसरी कड़ाही में शक्कर में लगभग आधा कप पानी मिलाकर दो तार की चाशनी न बनाएंगे। जब चाशनी बन जाए तो गैस बंद कर दें। अब तले हुए खाजा को एक एक करके उस चाशनी में अच्छी तरह से उलट पलट कर घुमा दें। खाजा को चाशनी से निकाल लेंगे। खाजा तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Daryani Dhamecha
Priya Daryani Dhamecha @cook_22093018
पर
do follow me on Instagram as priyas_platter.
और पढ़ें

Similar Recipes