खमण ढोकला (khaman dhokla recipe in Hindi)

priyanka Shrivastava (Kayasth)
priyanka Shrivastava (Kayasth) @cookwdesi2616
झीलों की नागरी उदयपुर(राजस्थान)

#GA4
#WEEK4
#Gujarati
गुजराती खमण ढोकला सभी को पसंद आता हैं खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होता हैं,इसका खट्टा मीठा टेस्ट बहुत अच्छा लगता हैं।

खमण ढोकला (khaman dhokla recipe in Hindi)

#GA4
#WEEK4
#Gujarati
गुजराती खमण ढोकला सभी को पसंद आता हैं खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होता हैं,इसका खट्टा मीठा टेस्ट बहुत अच्छा लगता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 1 कपबेसन
  2. 1 चम्मचसूजी
  3. 1चाय चम्मच टाटरी
  4. 1/2चाय चम्मच सोडा
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2चाय चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 2-3हरी मिर्च
  8. 1ईनो का पाउच
  9. 2नींबू
  10. 1चाय चम्मच राई
  11. 1 चाय चम्मच शक्कर
  12. 4-5करी पत्ते
  13. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में बेसन और सूजी को छान कर,उसमें ततरि डाले,नमक1/2 चम्मच,हल्दी 2चुटकी,एक चम्मच शक्कर,1पाउच ईनो डाले और सारे मिश्रण को मिक्स करे,फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर बैटर तैयार कर ले।

  2. 2

    बैटर पतला नहीं हो,दस मिनट रखें,फिर बैटर को एक गहरे बरतन में डाले,फिर गैस पर बड़ा बरतन में पानी डालकर ढक कर गरम होने दे,गरम होने पर बैटर मोल्ड में डाले।

  3. 3

    एक तरफ एक पेन में एक छोटी चमच तेल डाले और तेल गरम होने पर उसमें राई डाले ओर करी पत्ता डाले चलाते हुए कटी हुई हरी मिर्च डाले फिर एक कप पानी डाले मिक्स करे उसमें नींबू का रस थोड़ा नमक,एक चम्मच शक्कर डाले ओर मिक्स करके कुछ देर पकने दे,पकने के बाद गैस बंद करे ।

  4. 4

    बैटर को 20 मिनट स्टीम करने रखें,और 20 मिनट बाद चेक करे तूथ्पीच्क या चाकू की सहायता से हल्का सा डिप करे बैटर चिप्केगा नहीं तो हमारा खमण ढोकला तैयार हैं ठंडा होने पर निकाल लें,फिर पानी का मिश्रण डाले चारों तरफ फेलाय ओर अपने अनुसार काटे और सर्व करे,कड़ी या चटनी के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
priyanka Shrivastava (Kayasth)
पर
झीलों की नागरी उदयपुर(राजस्थान)
मैं होम मेकर हूँ,आई लव कुकिंग❤ हमे खाना बनाना और खिलाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes