पिज़्ज़ा विथ होममेड बेस (pizza recipe in hindi)

Mansi Verma
Mansi Verma @cook_25489239
Punjab
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्राममैदा -
  2. 1 चम्मच चीनी
  3. 1 चम्मच नमक
  4. ½ चम्मच बेकिंग सोडा
  5. 1दही पैकेट
  6. ½ चम्मच बेकिंग पाउडर
  7. 1मोज़रला चीज़
  8. 1 कटोरीशिमला मिर्च -
  9. 1 कटोरीप्याज
  10. 1 कटोरीटमाटर
  11. 5-6 चमचपिज़्ज़ा सॉस

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक परात में मैदा उसमे एक होल करके उसमे बकिंग पाउडर, सोडा, नमक, चीनी, और दही डाल कर अच्छे से आटा गूंध ले ।

  2. 2

    फिर उससे लगभग 1० - 15 मिनट तक अच्छे से मलकर गूंधते रहे। पिज़्ज़ा बेस त्यार है।

  3. 3

    फिर उसकी लोई बनाकर त्यार कर ले और मोटा बेल ले। और एक फॉल्क की मदद से होल कर ले ।

  4. 4

    फिर उसमे पिज़्ज़ा सॉस लगाय और मोजरेल्ला चीज़, फिरवेजिटेबल, फिर उपर से फिर मोज़रिला चीज़ डाल ले ।

  5. 5

    फिर माइक्रोवेव में कन्वेक्शन मोड पर 5 मिनट के लिए पक्ये आपका पिज़्ज़ा त्यार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mansi Verma
Mansi Verma @cook_25489239
पर
Punjab

Similar Recipes