साबूदाना टिक्की (व्रत स्पेशल फलाहार)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#BF
साबूदाने की टिक्की सिर्फ व्रत में ही नहीं बल्कि ऐसे भी खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती हैं. इसे बनाने में कम सामग्री की आवश्यकता होती हैं .कम सामग्री में क्रिस्पी टिक्की तैयार हो जाती हैं .इसे बनाने के लिए साबूदाने में आलू ,मूंगफली ,हरी धनिया, हरी मिर्च डालकर तैयार किया गया हैं. साबूदाना बहुत पौष्टिक खाद्य पदार्थ हैं.यह प्रोटीन और आहार फाइबर का एक समृद्ध स्रोत हैं और इसके अलावा, इसमें कुछ विटामिन और बी-कॉम्प्लेक्स भी शामिल हैं. इसे सुबह के नाश्ते में आराम से बनाया जा सकता हैं.आइए देखते हैं इसे बनाने की विधि 👉

साबूदाना टिक्की (व्रत स्पेशल फलाहार)

#BF
साबूदाने की टिक्की सिर्फ व्रत में ही नहीं बल्कि ऐसे भी खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती हैं. इसे बनाने में कम सामग्री की आवश्यकता होती हैं .कम सामग्री में क्रिस्पी टिक्की तैयार हो जाती हैं .इसे बनाने के लिए साबूदाने में आलू ,मूंगफली ,हरी धनिया, हरी मिर्च डालकर तैयार किया गया हैं. साबूदाना बहुत पौष्टिक खाद्य पदार्थ हैं.यह प्रोटीन और आहार फाइबर का एक समृद्ध स्रोत हैं और इसके अलावा, इसमें कुछ विटामिन और बी-कॉम्प्लेक्स भी शामिल हैं. इसे सुबह के नाश्ते में आराम से बनाया जा सकता हैं.आइए देखते हैं इसे बनाने की विधि 👉

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1.5 कपसाबूदाना
  2. 5उबले आलू
  3. 1/2 छोटाकप मूंगफली
  4. 1हरी मिर्च, बारीक कटी
  5. आवश्यकतानुसार हरी धनिया बारीक कटी
  6. 1 टी स्पूनजीरा
  7. स्वादअनुसार सेंधा नमक (व्रत का नमक)
  8. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    🌟सबसे पहले साबूदाना को अच्छी तरह साफ कर पानी में 2-3 घंटे के लिए भिगो कर रखें. फिर साबूदाना को छलनी पर डाल दें और उसका पानी पूरी तरह सूखने दें.

  2. 2

    🌟दूसरी तरफ उबले आलू को छील लें और मैश कर ले. मूंगफली को दरदरा क्रश कर ले. मैश किए हुए आलू में बारीक कटी हुई हरी धनिया, हरी मिर्च,जीरा और मूंगफली डालें.

  3. 3

    🌟चित्र अनुसार साबूदाना और नमक डालकर मिला लें.अब मिश्रण से टिक्की बना ले.

  4. 4

    🌟कढ़ाई में तेल गर्म करें और मीडियम आंच पर साबूदाना की टिक्की डालकर गोल्डन ब्राउन कर ले.

  5. 5

    🌟पहले सिर्फ एक या दो टिक्की डाल कर चेक कर ले. अगर टिक्की तेल में नहीं फटती हैं तो फिर बाद में एक साथ कई टिक्कियां डालकर तल सकते हैं.

  6. 6

    🌟गरमा गरम साबूदाना टिक्की (व्रत स्पेशल फलाहार) तैयार है इन्हें टिशू पेपर पर निकाल लें. हरी धनिया की चटनी के साथ सर्व करें और आनंद ले.

  7. 7
  8. 8

    नोट -
    साबूदाने की टिक्की तेल में ना बिखरे इसके लिए बिना फटा हुआ उबला आलू प्रयोग करे. फटे आलू में पानी चला जाता हैं.अगर उबला हुआ आलू फटा हैं,तो टिक्की तेल में बिखर सकती है साथ ही साबूदाना सूखा होना चाहिए|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (31)

Similar Recipes