पंजाबी छोले मसाला (panjabi chole masala recipe in hindi)

jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
Ludhiana Punjab(India)

#GA4
#WEEK6
#Chickpeas
छोले एक ऐसी सब्ज़ी है जिसे आप चाहे तो कभी भी किसी भी चीज़ के साथ खा सकते है जैसे की हमारी इस रेसिपी से बने छोले मसाला बनाये और पूरी, बटुरे, नान, चावल या कुलचे के साथ भी परोस सकते है तो चलिए शुरू करते है इक आसान सी रेसिपी पंजाबी चना मसाला की....

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कप सफ़ेद चने
  2. 2प्याज़
  3. 3टमाटर
  4. 10-12कलियाँ लहसुन
  5. 1-1इंच के 2 टुकड़े अदरक
  6. 2हरी मिर्च
  7. 2बड़ेचम्मचतेल
  8. खड़े मसाले
  9. 1तेज पत्ता
  10. 2लौंग
  11. 1मोटीइलायची
  12. 1छोटीइलायची
  13. 2दालचीनी
  14. 2काली मिर्च साबुत
  15. 1फूल चकरी
  16. 1छोटाचम्मचजीरा
  17. सूखे मसाले
  18. नमक स्वादानुसार
  19. 1/4लाल मिर्च
  20. 1/2 बड़ा चम्मचअमचूर पाउडर
  21. 1/2 बड़ा चम्मचगरम मसाला
  22. 1/2 बड़ा चम्मचजीरा पाउडर
  23. 1/2 बड़ा चम्मचधनिया पाउडर
  24. 1/2 बड़ा चम्मचचना मसाला
  25. 2 छोटे चम्मचचाय पत्ती
  26. 2 छोटे चम्मचहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    छोले को रात भर भिगो दे खड़े मसाले और 1चम्मचनमक मिला कर उबाल ले

  2. 2

    प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, लहसुन, अदरक का 1 टुकड़ा मिक्सर में ग्राइंड कर ले

  3. 3

    एक कढ़ाई में तेल गरम करे जीरा और लम्बा लम्बा काटा हुआ अदरक भून ले 1 तेज पत्ता भी डाल दे मसाला मिलाये और भून ले

  4. 4

    2 कप पानी में चाय की पत्ती मिला कर उबाल ले मसाला भून कर तैयार हो जाये तो सूखे मसाले मिलाये

  5. 5

    उबले चने मिलाये और चाय का पानी भी छान कर मिला दे

  6. 6

    धीमी आंच पे ढक कर पकने दे करीब 10 मिनट के लिए अगर पानी कम लगे तो और भी मिला सकते है नमक को भी चख ले

  7. 7

    पंजाबी चना मसाला बन कर तैयार है हरा धनिया मिलाये इसे आप पूरी, भटूरे, नान या अमृतसरी कुलचे के साथ भी परोस सकते है

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स (7)

द्वारा लिखी

jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
पर
Ludhiana Punjab(India)

Similar Recipes