मेथी मलाई पनीर (Methi malai paneer recipe in Hindi)

twinkle mathur
twinkle mathur @cook_26514272

#Ghareluमेथी की खुशबू और पनीर का मुलायमपन इस क्रीमी सब्जी को बहुत ही टेस्टी बना देता है और जो मसाले इसमें काम आते हैं वह बहुत ही अच्छी खुशबू देते हैं और साथ ही इसका स्वाद भी बढ़ा देते हैं

मेथी मलाई पनीर (Methi malai paneer recipe in Hindi)

#Ghareluमेथी की खुशबू और पनीर का मुलायमपन इस क्रीमी सब्जी को बहुत ही टेस्टी बना देता है और जो मसाले इसमें काम आते हैं वह बहुत ही अच्छी खुशबू देते हैं और साथ ही इसका स्वाद भी बढ़ा देते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार लोग
  1. आवश्यकताअनुसारछोटे-छोटे टुकड़ों में कटे हुए पनीर
  2. 1बारीक कटी शिमला मिर्च
  3. 1प्याज
  4. 7-8लहसुन की कलियां
  5. 1 (1/4 कप)काजू
  6. 1 बड़ा चम्मचकसूरी मेथी पानी में भीगी हुई
  7. 1 चम्मचबटर
  8. 1/2 छोटा चम्मचमैदा
  9. 1 कपदूध
  10. 3-4हरी मिर्ची
  11. 1 चम्मचखड़ा गरम मसाला
  12. 1 (1/4 छोटा चम्मच)सौंफ
  13. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  14. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  15. 4-5सजाने के लिए तली हुई बादाम
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकतानुसार बारीक कटा धनिया सजाने के लिए
  18. 1 छोटाटुकड़ा अदरक

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम एक बर्तन में एक गिलास पानी लेंगे और उसमें कटा हुआ प्याज, हरी मिर्ची, खड़ा गरम मसाला, हरी मिर्ची, लहसुन, अदरक का टुकड़ा, काजू, जीरा और सौंफ उबाल लेंगे 10 मिनट तक ताकि सभी मसाले और लहसुन, प्याज सॉफ्ट हो जाए ।

  2. 2

    अब इन सभी उबले हुए मसालों को पानी निकालकर मिक्सी में पेस्ट बना लेना है

  3. 3

    कढ़ाई में एक चम्मच बटर लेना है बिल्कुल धीमी आंच पर आधा छोटा चम्मच मैदा डालना है।यह ध्यान रखना है कि मैदे का रंग बदलना नहीं है उससे बिल्कुल हल्का चलाना है कच्चापन निकालने के लिए है

  4. 4

    अब इसमें थोड़ा ठंडा होने दें और ठंडे होने के बाद में उसमें एक कप दूध डालें और लगातार चलाएं ताकि इसमें कोई गांठ ना पड़े।

  5. 5

    इस व्हाइट सॉस में उबाल आने पर हमने जो हमने जो पेस्ट बनाया था वह डाल देना है अब इसमें हम नमक काली मिर्च पाउडर और भीगी हुई कसूरी मेथी डालकर ढक के 5 मिनट तक हल्की आंच पर पकाएं।

  6. 6

    अब हम पनीर और शिमला मिर्च डालकर हल्के हाथों से चम्मच से मिक्स करेंगे ध्यान रखेंगे कि पनीर जो है वह टूटना नहीं चाहिए इसे ढक्कन लगाकर करीब 7 से 8 मिनट तक पकाना है ताकि शिमला मिर्ची सॉफ्ट हो जाए।

  7. 7

    तैयार है आप की सब्जी इसे सर्विंग डिश में निकालकर तली हुई बादाम से और हरे धनिए से सजाकर गरमागरम नान और लच्छेदार प्याज़ के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
twinkle mathur
twinkle mathur @cook_26514272
पर

Similar Recipes