चॉकलेट गनाश केक (chocolate ganache cake recipe in Hindi)

Namrata Jain
Namrata Jain @cook_24780385

#Ga4#week10
#chocolate
केक तो सब को बहुत पसंद आता है और यह बच्चों को तो खासकर चॉकलेट केक उसके ऊपर यदि चॉकलेट से आइसिंग कर दी जाए तब तो पूछिए मत इधर केक बना उधर खत्म

चॉकलेट गनाश केक (chocolate ganache cake recipe in Hindi)

#Ga4#week10
#chocolate
केक तो सब को बहुत पसंद आता है और यह बच्चों को तो खासकर चॉकलेट केक उसके ऊपर यदि चॉकलेट से आइसिंग कर दी जाए तब तो पूछिए मत इधर केक बना उधर खत्म

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
एक
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/4 कपचॉकलेट पाउडर
  3. 1 कपपिसी हुई चीनी
  4. 1 कपमिल्क पाउडर
  5. 1 कपतेल
  6. 1 कपडार्क चॉकलेट
  7. 1/2 कपक्रीम
  8. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  9. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  10. 1/2 चम्मचखाने का सोडा
  11. 2 चम्मचकटे हुए अखरोट
  12. 2 चम्मचकटे हुए काजू

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले तेल और चीनी को अच्छे-अच्छे फैट लेंगे अब उसमें मैदा कोको पाउडर बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा मिला लेंगे

  2. 2

    आवश्यकतानुसार दूध लेकर अच्छे से घोल बना लेंगे

  3. 3

    अब एक केक डब्बे को चिकना करके मिश्रण को उसमें डाल देंगे मिश्रण में काजू और अखरोट के टुकड़े डाल देंगे

  4. 4

    अब केक को ओवन में बेक होने के लिए के लिए रख देंगे ओवन को 30 से 40 मिनट के लिए टाइम सेट कर देंगे

  5. 5

    30 से 40 मिनट के बाद में चेक करने पर हमारा केक तैयार है

  6. 6

    अब केक को सजाने के लिए हम डार्क चॉकलेट को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ कर एक कांच के कटोरी को गरम पानी के बर्तन के ऊपर रख कर पिघला लेंगे और अब चॉकलेट पर घर जाने पर 5 से 10 मिनट के लिए फ्रिज में रख देंगे

  7. 7

    हमारा केक ठंडा हो गया है तो बीच में से आधा कट करके थोड़ा सा शक्कर का पानी डालेंगे और बीच में क्रीम फैला लेंगे और अब जो प्रथम ने काटी थी उसको उसके ऊपर रखकर उस पर भी शक्कर का पानी डालेंगे और उसके ऊपर पहले व्हिप्ड क्रीम फैला देंगे और अब इसके ऊपर जो हमने चॉकलेट पिघला कर रखी है उसे कौन में भरकर केक के ऊपर फूलों से या मनचाहे डिजाइन से सजा देंगे हमारा चॉकलेट गनाचे केक तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Namrata Jain
Namrata Jain @cook_24780385
पर
मेरा खाना बनाने का शौक जो पहले से था वो और भी बढ़ता जा रहा है। नये प्रयोग नये प्रस्तुति के तरीके अच्छे लगते हैं और यह सब आप पायेंगे "शाकाहार सदाबहार "में
और पढ़ें

Similar Recipes