कद्दू का हलवा (Kaddu Ka Halwa recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#GA4
#week11
#pumpkin
हलवा तो कई तरह से बनाये जातेहैं और ठण्डी के दिनों में गाजर , मूंग दाल, बादाम का हलवा आज हम बनाएगे कद्दू का हलवा जो टेस्टी और हैल्दी भी इसमें शक्कर की जगह गुड़ का उपयोग किया है जो सभी आयु वर्ग के लिए हैल्दी है ।

कद्दू का हलवा (Kaddu Ka Halwa recipe in Hindi)

#GA4
#week11
#pumpkin
हलवा तो कई तरह से बनाये जातेहैं और ठण्डी के दिनों में गाजर , मूंग दाल, बादाम का हलवा आज हम बनाएगे कद्दू का हलवा जो टेस्टी और हैल्दी भी इसमें शक्कर की जगह गुड़ का उपयोग किया है जो सभी आयु वर्ग के लिए हैल्दी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40मिनट लगभग
4 सर्विंग
  1. 1/2 किलोकद्दू
  2. 1 ग्लासफ़ूल मलाई दूध
  3. 3हरी इलायची
  4. 2 चम्मचचिरौजी दाने
  5. 3 चम्मचघी
  6. 5-6बादाम बारीक कटा हुआ
  7. 5-6काजू बारीक कटा हुआ
  8. 5 चम्मच / आवश्यकता अनुसार गुड़

कुकिंग निर्देश

30-40मिनट लगभग
  1. 1

    सबसे पहले कद्दू को अच्छी तरह से साफकर के छिलका और बीज निकाल दे । और कद्दू को कदूकस कर ले । सभी ड्राई फूट्रस को बारीक कटा ले ।

  2. 2

    कढाई में घी गर्म कर उसमें कद्दू को धीमी आंच पर भून ले । फिर इसमे हरी इलायची मिला ले । थोड़ी देर तक ढक कर पकाए।

  3. 3

    अब इसमे बारीक कटे हुए ड्राई फूट्रस मिला ले और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले । गुड़ को बारीक कर ले और गुड़ मिला ले । गुड़ मिलाने पर इसका रंग अलग हो जाए ।

  4. 4

    कद्दू में गुड़ को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और इसे थोड़ी देर तक बिना ढके पकाए । जब गुड़ पूरी तरह से कद्दू में घुल जाएं तब इसे मलाई वाला दूध मिला दे ।

  5. 5

    हलवा को चलाते हुए पकाए। गैस को मध्य आंच पर रखे और चम्मच की सहायता से हलवा को चलाते हुए पकाए । जब हलवा का थोड़ा सा सूख हो जाए । यह गाढ़ा हो जाए तब गैस बंद कर दे । हमारा कद्दू का हलवा तैयार है ऊपर से बारीक कटा हुआ ड्राई फूट्रस डाले। खिलाएं और खायें ।

  6. 6

    गरमागरम कद्दू का हलवा तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes