स्टीम्ड पोहा सैंडविच ढोकला (Steamed poha sandwich dhokla recipe in Hindi)

Rakhi Saxena
Rakhi Saxena @cook_23491160

#sf आज हमने पोहा का स्टीम्ड सैंडविच ढोकला बनाया है जो कि बहुत ही स्वादिष्ट एवं स्पन्जी बना है और सभी को बहुत ही पसंद आया है, आप एक बार जरूर बनाये, चलिये तो आज हम बनाते हैं पोहा सैंडविच ढोकला।

स्टीम्ड पोहा सैंडविच ढोकला (Steamed poha sandwich dhokla recipe in Hindi)

#sf आज हमने पोहा का स्टीम्ड सैंडविच ढोकला बनाया है जो कि बहुत ही स्वादिष्ट एवं स्पन्जी बना है और सभी को बहुत ही पसंद आया है, आप एक बार जरूर बनाये, चलिये तो आज हम बनाते हैं पोहा सैंडविच ढोकला।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
2-3 सर्विंग्स
  1. ढोकला बनाने के लिए-
  2. 1 कटोरीपोहा
  3. 1/2 कप सूजी
  4. 1/2 कप दही
  5. 1 चुटकीसोडा
  6. 1 चम्मचपिसी चीनी
  7. 1/2 चम्मच ईनो
  8. 1 चम्मचनींबू का रस
  9. स्वादानुसारनमक
  10. सैंडविच चटनी बनाने के लिए-
  11. 1 कपहरी धनिया
  12. 4-5हरी मिर्च
  13. 4-5कली लहसुन
  14. 1टुकड़ा अदरक
  15. 3-4 चम्मचभुना चना
  16. 1/2 कप मूंगफली दाने
  17. 2टुकड़ा गरी
  18. 1 चम्मचनींबू रस
  19. स्वादानुसारनमक
  20. तड़का लगाने के लिए-
  21. 1-2 चम्मचतेल
  22. 2-3 चम्मचराई
  23. 2-3 चम्मचसफेद तिल
  24. 4-5हरी मिर्च
  25. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पोहा को अच्छी तरह से धो ले जिससे उसकी सारी गन्दगी निकल जाऐ, फिर मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से महीन पीस लें और एक बाउल में निकाल लें, फिर उसमे सूजी दही, नमक, सोडा, चीनी और नींबूडालकर अच्छी तरह से मिलाये और 5 से 6 घन्टे के लिए ढक कर रख दे ।

  2. 2

    फिर ढोकला की चटनी तैयार कर ले, एक जार में धनिया, मिर्ची, नमक, लहसुन, अदरक और सभी सामग्री को डालकर अच्छे से महीन पीस लें और एक बाउल में निकाल लें ।

  3. 3

    फिर एक थाली या बड़े ढोकला टिन को अच्छे से तेल से ग्रीस कर ले, फिर एक कढ़ाई में थोड़ा पानी डालकर गैस पर उबालने रख दे और उसके ऊपर एक छलनी रखे, ।

  4. 4

    फिर ढोकला के वेटर को अच्छे से मिलाये और उसमें ईनो डालकर हल्के हाथों से मिलाये, और तेल लगाये हुए टिन में थोड़ा सा वेटर डालकर छलनी के ऊपर 3-4 मिनट के लिए रख दे, फिर उसके बाद उसमें बनी हुई चटनी की एक लेयर लगाये, उसको भी 3-4 मिनट के लिए पकाये, फिर उसके ऊपर बचा हुआ ढोकले का मिश्रण अच्छे से फैलाये और 20 से 25 मिनट के लिए ढक कर मध्यम आँच पर स्टीम्ड होने दें,एक बार बीच में चाकू से चेक कर ले, यदि चाकू साफ है तो ठीक है नहीं तो 5 मिनट के लिए और रखे और गैस बन्द कर दे, ढोकला ठंडा होने दें ।

  5. 5

    फिर एक प्लेट में निकाल लें ऊपर से राई, मिर्ची, तिल का तड़का लगाये, औरअनार के दानों से सजा ले, सभी को सर्व करे। ये ढोकला बहुत ही स्पन्जी बना है और सभी को बहुत पसंद आयेगा, एक बार जरूर बनाये।

  6. 6
  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rakhi Saxena
Rakhi Saxena @cook_23491160
पर

कमैंट्स

Similar Recipes