चिल्ली पनीर (Chilli paneer recipe in hindi)

ARchana pandey
ARchana pandey @cook_26397650
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
3 सर्विंग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 2शिमला मिर्च
  3. 2प्याज मीडियम साइज
  4. 4कली लहसुन
  5. छोटाटुकड़ा अदरक का
  6. 2हरी मिर्च
  7. ग्रीन अनियन थोड़ा सा
  8. 2 चम्मचरेड चिली सॉस
  9. 2 चम्मचसोया सॉस
  10. 2 चम्मचटमाटर सॉस
  11. 1 चम्मचसिरका
  12. 1/2 छोटी कटोरी कॉर्न फ्लोर
  13. आवश्यकतानुसारऑयल
  14. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    पहले मैंने पनीर में चार चम्मच कॉर्नफ्लोर आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर डालकर पनीर में मिक्स कर दिया थोड़ा सा पानी ऐड करना है

  2. 2

    फिर हमें पनीर को फ्राई कर लेना मीडियम प्लेम पर ही तलना है

  3. 3

    2 बड़े चम्मच तेल गर्म कर लिया फिर बारीक कटा हुआ अदरक लहसुन डाल दिया थोड़ा सा प काया फिर प्याज़ डाल दिया और शिमला मिर्च भी डाल दिया 2 मिनट पकाया ज्यादा नहीं पकाना है फिर मैंने सारे शॉस डाल दिए 1 मिनट तक पकाया फिर तला हुआ पनीर भी डाल दिया दो चम्मच कॉर्नफ्लोर को पानी में घोलकर थोड़ा-थोड़ा ऐड कर दिया नमक स्वाद के अनुसार और अच्छी तरह से मिक्स कर दिया और ग्रीन अनियन डाल दिया ऊपर से

  4. 4

    अब हमारी रेसिपी बनकर तैयार है आप भी से जरूर ट्राई करें यह आसानी से घर पर बन जाता है यह बहुत ही स्वादिष्ट है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
ARchana pandey
ARchana pandey @cook_26397650
पर

Similar Recipes