हैदराबादी चिकन (hyderabadi chicken recipe in Hindi)

Bhawana Pathak
Bhawana Pathak @cook_26777842
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 से 45 मिनट
तीन से चार लोग
  1. आवश्यकताअनुसार चिकन
  2. 3-4प्याज बड़े साइज के
  3. 10-12फली लहसुन
  4. 1बड़ा टुकड़ा अदरक का
  5. 1 कटोरीदही
  6. 3-4 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  7. 2 बड़ा चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 बड़ा चम्मचगरम मसाला
  9. 2 चम्मचनमक
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  12. 2इलायची हरी वाली
  13. आवश्यकतानुसार खड़े मसाले
  14. 2-3हरी मिर्च
  15. थोड़ा सा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

40 से 45 मिनट
  1. 1

    तीन पाव चिकन साफ करके धो ले फिर एक बड़ा बावली उसमें चिकन डालें फिर एक कटोरी दही डाली उसमें लहसुन अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट डालें तीन चम्मच कश्मीरी मिर्च पाउडर डालें एक चम्मच धनिया पाउडर एक चम्मच हल्दी पाउडर एक चम्मच धनिया पाउडर और दो चम्मच नमक डालकर उसे 10 मिनट तक छोड़ दे

  2. 2

    तीन से चार प्याज़ को पतले पतले काटकर उसे ब्राउन गोल्डन होने दे फिर उसे निकालकर मिक्सी में पीसकर रख दें

  3. 3

    एक कढ़ाई ले कर फिर उसमें 4 बड़े चम्मच ऑयल डालें उसमें मिक्स खड़े मसाले डालें और 2 कड़ी पत्ता भी जब वह भूलने लगे तब चिकन वाला पेस्ट जो बना हुआ है उसे उस में डाल कर पकाएं थोड़ा सा पानी भी डालें और ढक्कन रखकर 10 मिनट तक उसे पकने दें फिर उसे कर्ची से हीलाएं

  4. 4

    फिर 10 मिनट के लिए उसे ढक दें फिर थोड़ा उसे हिलाते रहे उसके बाद जो प्याज़ का पेस्ट बनाया था उसे डाल दें और एक गिलास पानी डालेंकम से कम 20 मिनट उसे और पकाएं फिर ढक्कन हटाकर एकबार उससे एक पीस निकाल कर चेक कर ले अगर वह पीस पक गया है तो 5 मिनट और पकाएं उसकी ग्रेवी गाड़ी होने दे उस में हरा धनिया डालकर परोसी बहुत स्वादिष्ट बनता है एक बार आप भी बना कर देखें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhawana Pathak
Bhawana Pathak @cook_26777842
पर

कमैंट्स

Similar Recipes