हैदराबादी पनीर मसाला (hyderabadi paneer masala recipe in Hindi)

Preeti Srivastava
Preeti Srivastava @shubh2009

#GA4 #week13 #hyderabadi ये मै हैदराबाद मे खायी थी बहुत ही स्वादिष्ट रेसीपी थी ।

हैदराबादी पनीर मसाला (hyderabadi paneer masala recipe in Hindi)

#GA4 #week13 #hyderabadi ये मै हैदराबाद मे खायी थी बहुत ही स्वादिष्ट रेसीपी थी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
2 लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 100 ग्रामपालक
  3. 100 ग्रामहरी धनिया पत्ती
  4. 1बड़ा प्याज
  5. 1बड़ा टमाटर
  6. 1 कपदही
  7. 2हरी मिर्च
  8. 1 इंचअदरक
  9. 4कली लहसुन
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. 1/2 कपतेल

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    एक कढ़ाई में एक चम्मच तेल डाल दें उसमें प्याज़ तो छोटे टुकड़ों में काट दे डालें टमाटर काटकर डालें हरी मिर्च अदरक और लहसुन को डाल दें और मुलायम होने तक फ्राई करें प्याज़ टमाटर के मुलायम होने पर उसमें पालक डाल दें हरी धनिया को साफ करके काट कर डाल दें और मुलायम होने तक भूने। फिर प्लेट में निकाल कर ठंडा होने दें।फिर मिक्सर मे पीस लें।

  2. 2

    पनीर को बडे़ टुकडो़ मे काट लें।

  3. 3

    फिर पैन मैं तेल गर्म करें उसमें दो बड़ी इलायची दो छोटीइलायची 4 लौग, दो टुकड़ा दालचीनी का तड़का लगा दे उसके बाद मसालों को निकाल दें फिर उसमें पेस्ट को डाल दे और 4 मिनट तक भुने उसके बाद दही डाल दे फिर थोड़ी देर भूनें फिर उसमें धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, हल्दी,नमक डालकर भूने।

  4. 4

    3-4 मिनट भूनने के बाद पनीर डाल दे। फिर गरम मसाला डाले ।और अंत मे कसूरी मेथी और हरी धनिया डालकर गरम गरम सर्व करे।हैदराबादी मसाला पनीर खाने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Srivastava
Preeti Srivastava @shubh2009
पर

कमैंट्स

Similar Recipes