पनीर कोफ्ते और पालक नान (paneer kofte aur palak naan recipe in Hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan

#dec
नान खाना किसे पसंद नहीं इसलिए आज मैने नान को स्वाद के साथ पौष्टिक भी बनाने की कोशिश की और इन के साथ मैने पनीर कोफ्ते सर्व किए।

पनीर कोफ्ते और पालक नान (paneer kofte aur palak naan recipe in Hindi)

#dec
नान खाना किसे पसंद नहीं इसलिए आज मैने नान को स्वाद के साथ पौष्टिक भी बनाने की कोशिश की और इन के साथ मैने पनीर कोफ्ते सर्व किए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
3-4 लोग
  1. कोफ्ते के लिए।
  2. 200 ग्रामपनीर
  3. 50 ग्रामबेसन
  4. 2हरी मिर्च, बारीक कटी
  5. 1 चम्मचहरा धनिया, बारीक कटा
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  9. 2 चम्मचऑयल
  10. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए
  11. ग्रेवी के लिए।
  12. 3 चम्मचतेल
  13. 1मोटी इलायची
  14. 2-2छोटी इलायची, लौंग
  15. 1चुटकीहींग
  16. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  17. 2साबुत लाल मिर्च
  18. 3प्याज़
  19. 5-6लहसुन की कलियां
  20. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  21. 4टमाटर
  22. स्वादानुसारनमक
  23. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  24. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  25. 3/4 चम्मचकसूरी मेथी
  26. 1 चम्मचहरा धनिया
  27. 2 चम्मचमलाई/क्रीम
  28. 2 चम्मचकद्दूकसपनीर
  29. 1/4 छोटी चम्मचगर्म मसाला पाउडर
  30. नान के लिए।
  31. 1 कपमैदा
  32. 1/2 कपपालक की प्युरी
  33. 3 चम्मचदही
  34. स्वादानुसारनमक
  35. 1 छोटा चम्मचचीनी
  36. 2चुटकीबेकिंग सोडा
  37. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा
  38. आवश्यकता अनुसारबटर

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में मैदा छान लें अब इसमें नमक, बेकिंग सोडा, चीनी, दही और पालक की प्युरी(उबले कर के पीस लें) डालकर मिक्स तरह मिक्स कर के नरम आटा लगा लें। साइड रख दें तब तक कोफ्ते बना लेंगे।

  2. 2

    कोफ्ते के लिए सबसे पहले पनीर को कद्दूकस कर लें अब उसमे हरी मिर्च, हरा धनिया, दही, नमक, लाल मिर्च पाउडर, ऑयल,धनिया पाउडर और बेसन डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें अब 2-3 चम्मच पानी डालकर मिक्स कर लें और हाथ को ऑयल से ग्रीस कर बॉल्स बना लें।

  3. 3

    अब एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें इन्हे सुनहरा होने तक फ्राई कर लें।

  4. 4

    अब ग्रेवी के लिए एक पैन में 1 टेबल स्पून तेल गर्म करें फिर उसमे साबुत लाल मिर्च, जीरा, दोनों इलायची और लौंग डालें। अब लहसुन, अदरक डालकर भुन लें। फिर रफ कटे प्याज़, नमक डालकर सुनहरे होने तक भूनें उसके बाद टमाटर भी रफ काट कर डाल दें। जब यह नरम हो जाए तो छिलका निकाल लें।(ऐसे छिलका नहीं निकाल पाते तो इन्हे पीस कर छान लें)

  5. 5

    अब इन्हे मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस लें। मोटी इलायची निकाल दें। अब एक पैन में 2 टेबल स्पून तेल गर्म करें फिर उसमे हींग डाले और यह पेस्ट डालकर भुन लें। इसमें थोड़ा सा नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डाल दें तेल अलग होने तक भूनें

  6. 6

    फिर अब क्रीम डालें और पकने दें उसके बाद 2 छोटे गिलास पानी डालें और कसूरी मेथी, कद्दूकसपनीर डालें। ग्रेवी में उबाल आने दें। उसके बाद कोफ्ते डालें।2 मिनट लॉ फ्लेम पर पकने दें। उप्पर से हरा धनिया और गर्म मसाला डालें गैस बंद कर दें पनीर कोफ्ते बन कर तैयार है।

  7. 7

    अब नान के लिए आटे को फिर से 2-3 मिनट तक तक गूंद लें।आटे से बराबर- बराबर नींबूके आकार की लोई बना लें।उन्हें एक गीले कपड़े से ढके और एक गोला लें और हथेलियों के बीच दबाकर इसे सूखे आटे से लपेटें और चकले पर रखें।इसे लंबाई में बेल लें। और एक ब्रश या हाथ से एक साइड पर पानी लगाकर गीला करें।

  8. 8

    एक लोहे के तवे को माध्यम आंच पर गर्म करें । जब तवा गर्म हो तो नान इस पर रखें (गीली सतह नीचे की तरफ रखें), इससे नान तवे से चिपक जाएगी। 1 मिनट में आपको रोटी पर बुलबुले से दिखने लगेंगे।तवे को हैंडल पकड़ें और उलटा करके सीधे गैस पर रखें। तवे को इधर-उधर घुमाते हुए नान की सतह पर चित्ती आने तक (कुछ हल्के भूरे रंग के धब्बे आने तक) सेंकें. इसमें 1 मिनट लगेगा। अब नान को आसानी से कड़छी के सहारे निकाल लें। इस प्रकार सारे नान बना लें और मक्खन और हरा धनिया लगाकर पनीर कोफ्ते की सब्जी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

Similar Recipes