पालक आलू बीटरूट कोफ्ते के साथ गेहूं की नान (Palak aloo beetroot kofte ke saath gehun ki naan)

Bansi Kotecha
Bansi Kotecha @cook_18005888
Surat

साजन - सजनी सब्जी संघ गेहूं की नान
#family
#yum
#week4

पालक आलू बीटरूट कोफ्ते के साथ गेहूं की नान (Palak aloo beetroot kofte ke saath gehun ki naan)

साजन - सजनी सब्जी संघ गेहूं की नान
#family
#yum
#week4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 से 60 मिनट
तीन से चार लोगो
  1. कोफ्ते बनाने के लिए
  2. 600 ग्राम ताज़ा पालक
  3. 3आलू
  4. 2 चम्मच बीटरूट से बना फूड कलर
  5. स्वादानुसार नमक
  6. 2 चम्मच तेल
  7. 1 छोटा चम्मच जीरा
  8. 3-4 चम्मच अदरक, लहसुन, मिर्च का पेस्ट
  9. 4 बड़े चम्मच बेसन
  10. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  11. 1/4 चम्मच कॉर्नफ्लोर
  12. आवश्यकता अनुसार कोफ्ता तलने के लिए तेल
  13. ग्रेवी के लिए सामग्री
  14. 3 चम्मच घी
  15. 3 चम्मच तेल
  16. 4प्याज
  17. 5टमाटर
  18. 3 चम्मच लहसुन - अदरक का पेस्ट
  19. 1/2 चम्मच जीरा
  20. 2तेजपत्ता
  21. 2सूखा लाल मिर्च
  22. 2 चम्मच धनिया पाउडर
  23. 4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  24. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  25. 3 चम्मच ग्रेवी किंग मसाला
  26. स्वादअनुसार नमक
  27. 8-10काजू
  28. 8-10सिंगदाना
  29. 1 चम्मच तिल
  30. 1 चम्मच सूखा धनिया
  31. 1 चम्मच सौंफ
  32. 2 छोटी चम्मच खरबूजा के बीज
  33. 1 छोटी चम्मच खसखस
  34. 1 छोटी चम्मच चीनी
  35. 2 बड़े चम्मच फ्रेश मलाई
  36. सर्व करने के लिए सामग्री
  37. 1 कप जीरा राइस
  38. 1 गिलास छाछ
  39. 1पापड
  40. 1कटी हुई प्याज
  41. आवश्यकता अनुसार सजावट के लिए चीज क्यूब

कुकिंग निर्देश

50 से 60 मिनट
  1. 1

    पानी उबाल लें। पालक को बारीक काट लो । इसमें पालक दो-तीन मिनिट पकने दें। छान लें और ठंडे पानी से धो लें। पालक से पानी निचोड़ लें। नौन-स्टिक पैन में दो बड़े चम्मच तेल गरम करें। लहसुन और हरी मिर्च डालें और भूनलें। बेसन डालें और मिलाएँ और एक-दो मिनिट सेक लें। हल्दी पावडर डालें और मिलाएँ।पालक और नमक डालें और सूखने तक पकातें रहें।

  2. 2

    बॉयल आलू के अंदर कॉर्नफ्लोर,नमक और बीट रूट से बना फूड कलर डालकर बोल बना लीजिए। अभी पालक और आलू दोनों के बॉल्स बना लीजिए।एक पालक का बॉल्स लें, थोड़ा चपटा करें और आलू के बॉल्सको इससे ढक दें। गोल आकार बना लें।

  3. 3

    कोर्नफ्लावर में यह कोफते रोल कर लें। ज़्यादा कोर्नफ्लावर झाड़ लें। कड़ाई में तेल गरम करें और दो-दो करके कोफते दो-तीन मिनिट तलें।

  4. 4

    अब एक पेन में तेल डाले।अब उसमे जीरा,तेज पता, सुखी लाल मिर्च थोड़ी देर चलाए। अभी उसमें लहसुन और अदरक का पेस्ट, कटा हुआ प्याज डाले।अब इसे अच्छे से मिला ले।थोड़ी देर पकने दे। अभी उसमें कटा हुआ टमाटर डालें और मिला दो । अभी उसमें सारे मसाले धनिया पाउडर,लाल मिर्च पाउडर,नमक, चीनी, ग्रेवी किंग मसाला डाल कर मिक्स कीजिए । अब काजू, वरियाली, सिंग दाना, खरबूजा के बीज, खसखस, तिल, सुखा धनिया औरों थोड़ा पानी डालकर पकने दे। अभी उसको ठंडा करें और मिक्सर में पीस लीजिए।

  5. 5

    अभी एक कढ़ाई में धी ले और उसमें जीरा, सुखा लाल मिर्च और तेजपत्ता का तड़का लगाइए। बाद उसमें ग्रेवी डालें अभी ग्रेवी में क्रीम डालकर पका ले तो तैयार है हमारी ग्रेवी।

  6. 6

    गेंहू के आटे में नमक, धी, जीरा, तील, बारीक कटा हुआ हरा धनिया बेकिंग पाउडर,दही, दूध और बेकिंग सोडा मिलाये। आवश्यकतानुसार गुनगुना पानी डालकर 5 से 10 मिनट तक मसल कर आटा गूंथ लें।अब थोड़ा तेल डालकर फिर से मसल कर गूँथे और आटे को ढक कर 2 घंटे के लिए रख दे। आटे के बॉल्स बना ले। एक बॉल ले और उसे चकले पर रख के ओवल शेप में बेले।

  7. 7

    बेले हुए नान के दूसरी तरफ पानी लगा कर गरम तवे पर डाले,आंच मध्यम ही रखे।नान के ऊपरी हिस्से में बुलबुले आने पर तवा को उल्टा कर के आंच के ऊपर करे और नान को सेके।सिक जाने पर नान को प्लेट में निकाले और धी लगाकर सर्व करें।

  8. 8

    एक कटोरे में ग्रेवी डालें। कोफते आधे काट कर ग्रेवी पर रखें और ऊपर चीज से सजावट कीजिए और सब्जी के साथ गेहूं की नान, जीरा राइस, छास, पापड़, प्याज के साथ परोसे। तो तैयार है मेरे फैमिली फेवरेट डिश.....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bansi Kotecha
Bansi Kotecha @cook_18005888
पर
Surat

Similar Recipes