पालक सूप (palak soup recipe in Hindi)

Soni Suman
Soni Suman @cook_21102746
हैदराबाद

#GA4
#week16
#पालक सूप
पालक सूप में मौजूद कैल्शियम और विटामिन हड्डियों को मजबूती देने का काम करते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो मांसपेशियों को बनाने में मदद करता है। पालक  में विटामिन के और अन्‍य जरूरी पोषक तत्‍व होते हैं जो शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं। यह इम्‍यूनिटी को भी मजबूत करने का करती है.पालक सुप बहुत जल्द और आसानी से बन जाते है.

पालक सूप (palak soup recipe in Hindi)

#GA4
#week16
#पालक सूप
पालक सूप में मौजूद कैल्शियम और विटामिन हड्डियों को मजबूती देने का काम करते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो मांसपेशियों को बनाने में मदद करता है। पालक  में विटामिन के और अन्‍य जरूरी पोषक तत्‍व होते हैं जो शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं। यह इम्‍यूनिटी को भी मजबूत करने का करती है.पालक सुप बहुत जल्द और आसानी से बन जाते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2लोग
  1. 250 ग्रामताज़ा पालक
  2. 1 कपदूध
  3. 1प्याज़
  4. 1तेजपत्ता
  5. 5काली मिर्च
  6. 1 चम्मचतेल
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 3 कपपानी
  9. 5कली लहसुन
  10. 1 चुटकी काला नमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    पालक को अच्छे से धो कर बारीक़ काट ले. प्याज़ और लहसुन को बारीक़ काट ले

  2. 2

    कड़ाही मे 1चम्मच तेल डाले ज़ब तेल गरम् हो जाये तब उसमे लहसुन, तेजपत्ता और काली मिर्च डालकर 30सेकंड भुने फिर प्याज़ डालकर 1मिनट भुने फिर पालक और स्वादानुसार नमक डालकर 2मिनट पकाये फिर पानी डाले और जैसे ही उबाल आये गैस ऑफ करदे

  3. 3

    तेजपत्ता हटा दे, पानी से छानकर पालक को मिक्सी मे डाले और पीस ले

  4. 4

    छन्नी से छान ले जरूर्त के अनुसार पालक वाला पानी डाले और गैस पर चढ़ाये ज़ब सूप मे उबाल आने लगे तब दूध डाले और सबको मिक्स करे. चुटकी भर काला नमक मिलाकर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Suman
Soni Suman @cook_21102746
पर
हैदराबाद
मुझे खाने से ज्यादा खाना बनाना , नये नये रेसिपी सीखना औऱ बनाना बहुत पसंद है l 🤗😘🤗
और पढ़ें

Similar Recipes