पास्ता विद रेड सॉस (Pasta with red sauce recipe in Hindi)

Kumud Dubey
Kumud Dubey @kumud_29
Mumbai
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस से पच्चीस
दो से तीन लोगों
  1. 2 कपपास्ता
  2. 3-4टमाटर
  3. 2प्याज बारीक कटी हुई
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा बारीक कटा हुआ
  5. 4-5लहसुन की कलिया बारीक कटी हुई
  6. 1/2 चमच कुटी हुई काली मिर्च का पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसार बटर
  9. 2 चमचसॉस
  10. स्वादानुसारचिली फ्लेक्स
  11. स्वादानुसारऑरिगेनो

कुकिंग निर्देश

बीस से पच्चीस
  1. 1

    सबसे पहले पास्ता सॉस बनाएगें । टमाटर को उबालने के लिए गैस पर रख देंग फिर उसी पानी में हल्का सा आउल डालकर हम पास्ता को भी बॉल करेंगे जब पास्ता अच्छे से बॉल हो जाए तो उसे पानी से निकाल कर अलग रख दें।

  2. 2

    अब सॉस बनत है । सबसे पहले पन को गैस पर रख कर गर्म करके उसमें कटी हुई प्याज़ अदरक लहसुन डालकर हलका सा सोते करेंगे फी उसमे उबले हुए टमाटर की ऊपर वाली स्किन निकाल कर छोटे छोटे टकडो में काटकर पन में डालकर मिक्स करके भूनेगे फिर उसमे टोमाटोमिलारउसमे नमक चिली प्लेस ओरिगैनो डालकर मिलाएंगे । इसमें सब्ज़ियों को भी डाला जाता है। आपके स्वाद के अनुसार डालते हैं।

  3. 3

    मैने बच्चो के लिए बनाया इस लिए वेजीटेबलस का स्किप किया है फिर उसमे पास्ता मिलाकर मिक्स करके ऊपर से काली मिर्च का पाउडर डालकर मिला कर सोते करेंगे।

  4. 4

    फिर गरमा गर्म सर्व करेंगे l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kumud Dubey
Kumud Dubey @kumud_29
पर
Mumbai
मुझे कुकिंग करना अच्छा लगता है
और पढ़ें

Similar Recipes