रेड सॉस पास्ता (Red sauce pasta recipe in hindi)

Geetanjali Agarwal
Geetanjali Agarwal @Geetanjali22
Ghaziabad, उत्तर प्रदेश, भारत

#box #c
टमाटर, मक्खन

रेड सॉस पास्ता (Red sauce pasta recipe in hindi)

#box #c
टमाटर, मक्खन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
४लोग
  1. 300 ग्रामपास्ता
  2. 3 - 4 चम्मच अमूल बटर
  3. 5लाल टमाटर
  4. 1प्याज मिडियम साईज
  5. 1शिमला मिर्च मिडियम साईज
  6. 2ऑरेंज गाजर
  7. 1/4 कपस्वीटकॉर्न
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मचआरगेनू
  10. 1/2 चम्मचचिली फालकस
  11. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  12. 2 चम्मचसोया सॉस
  13. 2 चम्मचपास्ता सॉस

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले टमाटर ऊपर से काट कर एक पतीले में उबाल लें।जब ठंडे होने पर छीलकर मिक्सी में पीस लें।

  2. 2

    अब प्याज़ शिमला मिर्च ऑरेंज गाजर को छीलकर बारीक काट लें

  3. 3

    अब एक पतीले में पानी डालें और जब गर्म हो जाए तब उसमें पास्ता डालकर अच्छी तरह से उबलने दें और जब उबल जाए तब छन्नी से छान कर पानी अलग कर लें।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में मक्खन डालकर दें और गरम होने पर उसमें सारी कटी हुई हुई सब्जियां और स्वीटकॉर्न डाल दें और अच्छी तरह से भून लें जब सब्जियां अच्छी तरह से भून जाए तब उसमें पिसा हुआ टमाटर डालकर अच्छी तरह से मिलाये।

  5. 5

    अब सारे मसाले नमक काली मिर्च पाउडर चिली फालकस आरगेनू पाउडर और सोया सॉस, पास्ता सॉस डाल कर अच्छी तरह से मिलाये और फिर उसमें उबले हुए पास्ता डालकर अच्छी तरह से मिलाये। लीजिए आपका गरम गरम पास्ता सर्व करने के लिए तैयार हैं

  6. 6

    मोज़िला चीज़ से गार्निश करें और सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetanjali Agarwal
Geetanjali Agarwal @Geetanjali22
पर
Ghaziabad, उत्तर प्रदेश, भारत

कमैंट्स

Similar Recipes