कैबेज कोफ्ता करी (Cabbage Kofta curry recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#GA4
#week20
#kofta
बंदगोभी सर्दियों में बनने वाली प्रमुख सब्जी है । आज मैंने बंदगोभी के कोफ्ते बनाये जो बहुत यम्मी बने ।

कैबेज कोफ्ता करी (Cabbage Kofta curry recipe in Hindi)

#GA4
#week20
#kofta
बंदगोभी सर्दियों में बनने वाली प्रमुख सब्जी है । आज मैंने बंदगोभी के कोफ्ते बनाये जो बहुत यम्मी बने ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
8-9 सर्विंग
  1. कोफ्ता बनाने के लिए -
  2. 2 कपपत्ता गोभी
  3. 3/4 कपबेसन
  4. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  5. 1/4 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. चुटकीभर हींग
  7. 1/2 टी स्पूनजीरा
  8. आवश्यकतानुसारपानी
  9. 1/2 टी स्पूननमक
  10. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  11. ग्रेवी के लिए -
  12. 4टमाटर
  13. 1बड़ा प्याज़
  14. 4-5लहसुन की कली
  15. 2हरी मिर्च
  16. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  17. 2 टेबल स्पूनतेल
  18. 1तेज पत्ता
  19. 2-3लौंग
  20. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  21. 4-5काली मिर्च
  22. 1 टी स्पूनजीरा
  23. 1 टी स्पूनसौंफ
  24. 1/4 टी स्पूनहींग
  25. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  26. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  27. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  28. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला पाउडर
  29. आवश्यकतानुसारनमक
  30. आवश्यकतानुसारपानी
  31. आवश्यकतानुसारबारीक़ कटी हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    पत्तागोभी को धोकर बारीक़ पतला पतला काट लें ।

  2. 2

    प्याज़, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च और टमाटर को साफ करके काट लें और कुकर में थोड़े पानी के साथ 2-3सीटी तक उबाल लें।

  3. 3

    अब टमाटर के छिलके निकाल दें. प्याज़, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च को पीस कर पेस्ट बना लें. टमाटर को अलग पीस कर प्यूरी बना लें.

  4. 4

    एक बर्तन में कोफ्ते वाली सभी सामग्री मिला लें. पानी थोड़ा थोड़ा करके मिलाएं. कोफ्ते का बैटर गाढ़ा रहना चाहिए.

  5. 5

    कड़ाही में तेल गर्म करें, अब मध्यम आंच पर बैटर से थोड़ा थोड़ा भाग तेल में डालें और उलट पलटकर सुनहरा तल लें और निकाल लें. इसी प्रकार सभी कोफ्ते बना लें ।

  6. 6

    अब ग्रेवी के लिए एक पैन में 2टेबल स्पून तेल गर्म करें, इसमें तेजपत्ता, लौंग, दालचीनी, कालीमिर्च,हींग, जीरा और सौंफ डालें ।

  7. 7

    चटखने पर प्याज़ लहसुन का पेस्ट डालें और तेल छोड़ने तक भूनें.

  8. 8

    अब हल्दी, धनिया, लालमिर्च पाउडर और गरम मसाला डालें और कुछ देर पकाएं.

  9. 9

    टमाटर की प्यूरी डालें और उबाल आने तक पकाएं. अब आवश्यकतानुसार पानी डालें और नमक डालें.

  10. 10

    ग्रेवी को कुछ समय उबलने दें । मनचाहा गाढ़ापन होने तक पकाएं. अब कोफ्ते ग्रेवी में डालें और एक - दो उबाल आने दें. गैस बंद कर कटा हरा धनिया डालें.

  11. 11

    गर्मागर्म कैबेज कोफ्ता करी तैयार है, इसे चावल, चपाती या पराठों के साथ सर्व करें ।

  12. 12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes