लहसुन प्याज़ की चटनी (lahsun pyaz ki chutney recipe in hindi)

Ragini saha
Ragini saha @cook_28037215
Raipur mana camp

#jan4 लहसुन प्याज़ की चटनी बहुत ही स्वादिष्ट लगती है खाने मे और इसे आप कुछ दिनों के लिए फ्रिज़ मे स्टोर करकें भी रख सकते है इसे आप पराठा, चावल या रोटी के साथ खा सकते है

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
2 log
  1. 4मध्यम आकर के प्याज़
  2. 4लहसुन की कलिया
  3. 1चम्मच नमक
  4. 1छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  5. 1कप सरसो का तेल
  6. 1चम्मच खड़ा धनिया
  7. 1चम्मच सौंफ
  8. 1 चम्मच खड़ा जीरा
  9. 5सूखा लाल मिर्च
  10. 1चम्मच करी पत्ता
  11. 1छोटा चम्मच सरसो
  12. 1छोटा चम्मच चना दाल
  13. 1छोटा चम्मच उड़द दाल
  14. 2चम्मच पकी हुईं इमली

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले 1 चम्मच सौंफ,1 चम्मच खड़ा धनिया और 1 चम्मच खड़ा जीरा क़ो गरम तवे के ऊपर सूखा भून लेते है और ठंडा होने के लिए रख देते है

  2. 2

    अब प्याज़ क़ो छिल कर धो कर पतले पतले स्लाइस मे काट लेंगे और लहसुन की कलियों क़ो छिल कर धो लेंगे

  3. 3

    अब कढ़ाई क़ो गर्म करते है गैस के ऊपर ज़ब कड़ाही गरम हो जाती है तो उसमे 1/2 कप सरसो का तेल डालेंगे फिर कटे हुए प्याज़ और लहसुन की कलियों क़ो डालेंगे और अच्छे से पकाएँगे

  4. 4

    जबतक हमारा प्याज़ और लहसुन पक रहा है हम भुने हुए खडे मसालो क़ो मिक्सी के जार मे डालेंगे और उसमे 5 सूखी लाल मिर्च और करी पत्ता डालकर उसका पाउडर बना लेंगे

  5. 5

    ज़ब हमारा प्याज़ और लहसुन पक जाता है हम दूसरे मिक्सी के जार मे 2 चम्मच पकी हुईं इमली और प्याज़ लहसुन की कलिया डालकर उन सब का अच्छा पेस्ट तैयार करेंगे.

  6. 6

    अब दूसरे कढ़ाई क़ो गर्म करते है इस कढ़ाई मे 1/2 कप सरसो का तेल डालेंगे ज़ब तेल गर्म हो जाता है तो इसमें तड़का लगाने के लिए सरसो, चना दाल और उड़द दाल डालेंगे और चटकने तक इसे चलाते रहेंगे

  7. 7

    फिर प्याज़, लहसुन के पेस्ट क़ो इस तड़के वाली कढ़ाई मे डालेंगे इसमें स्वादानुसार नमक और 1 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएंगे फिर भुने हुए मसालो का पाउडर इसमें डालेंगे और अच्छे से सभी क़ो मिक्स करेंगे

  8. 8

    सारे सामग्री क़ो तबतक पकाना है जबतक तेल ना छोड़ने लगे. ज़ब तेल छोड़ने लगेगा गैस बंद कर देंगे और बनी हई चटनी क़ो प्लेट मे निकाल लेंगे

  9. 9

    हमारा गरमा गर्म लहसुन प्याज़ की चटनी रेडी है

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Ragini saha
Ragini saha @cook_28037215
पर
Raipur mana camp

Similar Recipes