लौकी की सब्जी (Lauki ki sabzi recipe in Hindi)

Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 450 ग्रामलौकी
  2. 2 टेबल स्पूनतेल
  3. 1 इंचदालचीनी
  4. 1 टी स्पूनजीरा
  5. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  6. 1 टी स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  7. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  8. 3/4 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  10. 3/4 टी स्पूननमक
  11. 2टमाटर, कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बड़ी कड़ाई में तेल  को गरम करें इसमें दालचीनी जीरा डालकर चटकने दें अब प्याज, अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और इसे सुनहरा भूरा होने तक तलें।अब हल्दी, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालें।

  2. 2

    अब लौकी डालें और 2 मिनट के लिए तले। अब टमाटर डालकर टमाटर गलने तक भूनेंगे ।

  3. 3

    अब इसमें गरम मसाला धनिया मिलाएं। 1 कप पानी डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।कुकर का ढक्कन बंद कर दें और एक सीटी आने तक पकाएं ।

  4. 4

    चपाती या चावल के साथ लौकी की सब्जी का आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080
पर

कमैंट्स

Similar Recipes