पिज़्ज़ा (pizza recepie in hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#GA4
#Week22
#Pizza
आज मैने ये पिज़्ज़ा बेस आटे का बनाया है।ये हमलोगो ने नेहा मेम से कुकपेड मे सीखा था । जो आज बहुत अच्छा बना है ।और वो भी बीना ओवन के बनाया है । आप लौंग भी जरुर बनाये ।

पिज़्ज़ा (pizza recepie in hindi)

#GA4
#Week22
#Pizza
आज मैने ये पिज़्ज़ा बेस आटे का बनाया है।ये हमलोगो ने नेहा मेम से कुकपेड मे सीखा था । जो आज बहुत अच्छा बना है ।और वो भी बीना ओवन के बनाया है । आप लौंग भी जरुर बनाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट ।
2 लोग
  1. 2 कपआटा ।
  2. 2 चमचतेल ।
  3. 2 चमचदही ।
  4. 1/2 कपदूध ।
  5. 1/4 चमचनमक ।
  6. 1/4 चमचशक्कर ।
  7. 1/2 चमचऔरिगेनो ।
  8. 1/2 चम्मचरेड चिली फलेक्स ।
  9. 2 चमचटोमेटोसॉस ।

कुकिंग निर्देश

40 मिनट ।
  1. 1

    सबसे पहले 2 कप आटा 1 बाउल मे डाले,फिर उसमे 1/2 चमच नमक डाले,1/4 चमच शक्कर,2 चमच दही डाले सब को मिला कर दूध से आटा को गूथ ले ।10 मिनट डो को ठक कर रख दे।फिर 10 मिनट के बाद 1 लोई ले कर पतली बेल ले ।फिर चाकु से कट के निशान लगा ले ।अब पीज्जा बैस को बेक कर ले ।

  2. 2

    मायोनाईस और मौजरेला चीज़,निकाल कर रखे,1 प्याज,1 शिमला मिर्ची को काट ले जो भी डालना हो ।थोड़ा बटर भी ।

  3. 3

    अब पिज़्ज़ा बेस के उपर बटर लगाये फिर मायोनाइस लगाये फिर प्याज़ और शिमला मिर्ची फिर उपर से मौजरेला चीज़ फैला दे उसके उपर फिर ओवन,या तवे पर सीम मे 5 मिनट ठक कर रखे।तैयार है वेज पिज़्ज़ा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes