आटा पिज़्ज़ा (Atta pizza recipe in Hindi)

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur

सभी का, खासकर बच्चों का मनपसंद पिज़्ज़ा, वो भी हैल्दी पिज़्ज़ा आटे से बना |

#child
post4

आटा पिज़्ज़ा (Atta pizza recipe in Hindi)

सभी का, खासकर बच्चों का मनपसंद पिज़्ज़ा, वो भी हैल्दी पिज़्ज़ा आटे से बना |

#child
post4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 लोगों के लिए
  1. 1 1/2गेहूं का आटा
  2. 1 1/4 चम्मचनमक
  3. 3/4 चम्मचचीनी
  4. 11/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 3/4 चम्मचसोडा
  6. 1/4 कपदही
  7. 2 1/2 बड़ी चम्मच तेल या पिघला मक्खन
  8. पिज़्ज़ा की भरावन
  9. 1बड़ी टमाटर बारीक कटी
  10. 1बड़ी प्याज़ पतली लम्बी कटी
  11. 2छोटी शिमला मिर्च बारीक कटी
  12. 2बड़ी चम्मच स्वीट कॉन
  13. 1बड़ी चम्मच आलिव
  14. 6 चम्मचपिज़्ज़ा सॉस
  15. 1 चम्मच चिली फ्लेक्स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में गेहूं का आटा ले | उसमें नमक, और चीनी डाले |

  2. 2

    अब इस आटे में बेकिंग पाउडर, सोडा, और दही को मिक्स करे |

  3. 3

    पहले इस आटे को दही के साथ थोड़ा मसले और थोड़ा सा पानी की सहायता से एक नरम आटा लगाए |

  4. 4

    आटे को अच्छी तरह से मल जाने पर उसमें 2 चम्मच तेल डाले और हाथों से 5 मिनट के लिए आटे को मले|

  5. 5

    1 घंटे के लिए आटे को ढक्कन लगाकर गर्म जगह पर रखे | 1 घंटे के बाद आटे को खोले |हाथ को थोड़ा सा तेल से चिकना करे और आटे को 5 मिनट के लिए मसले |

  6. 6

    इस आटे को तीन बराबर भागों में बाटे | लोई को गोल करके रखे |

  7. 7

    एक लोई को लेकर सूखे आटे से मल कर बेलन या हाथ की सहायता से बडा करे | इस आटे की पूरी थोड़ी मोटी ही रहेगी | इसको काटे से बीच में निशान लगाये

  8. 8

    एक नान स्टिक तवे को मध्यम गैस पर गर्म कर उसमें सबसे पहले काटे वाली डिजाइन की तरफ से 40 सैकेंड के लिए सेके |दूसरी तरफ से भी पलट कर सेके |

  9. 9

    पिज़्ज़ा बेस पर पिज़्ज़ा सॉस लगा कर उसे बारीक कटी शिमला मिर्च, लम्बी कटी प्याज़, बारीक कटी टमाटर, स्वीट कॉन और आलिव और मॉजरेला चीज़ से इसे सजा कर नान स्टिक तवे पर चीनी गैस पर ढक्कन लगाकर 5-7 मिनट के लिए बेक करे | आपका हेल्दी आटा पिज़्ज़ा तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes