शाही टुकड़ा (Shahi tukda recipe in Hindi)

Ragini saha
Ragini saha @cook_28037215
Raipur mana camp

#5 दूध और चीनी से बनी ये मीठी रेसिपी दिल्ली के जामा मस्जिद के पास बहुत ही प्रसिद्ध है

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
2 लोग
  1. 1/2 लीटर दूध
  2. 1 कप चीनी
  3. 6पीस स्लाइस वाले ब्रेड
  4. 1 छोटा चम्मच छोटीइलायची के पाउडर
  5. 1 कप पानी
  6. 1/2 कप घी या तेल
  7. 1गुलाब जामुन

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड के चारो किनारो क़ो चाकू से काट कर अलग कर देते है

  2. 2

    अब कढ़ाई क़ो गर्म करते है फिर उसमे घी या तेल डालते है उसके बाद ब्रेड के टुकड़ो क़ो उसमे सुनहरा होने तक फ्राई करते है

  3. 3

    अब चीनी का रस बनाने के लिए एक बाउल क़ो गैस के ऊपर रखते है उसमेइलायची का पाउडर डालते है फिर उसमे 1 कप पानी और 1/2 कप चीनी डालकर उसका सिरप बना लेना है

  4. 4

    जबतक हमारा चीनी का रस ठंडा हो रहा है हम एक दूसरे बर्तन मे 1/2 लीटर दूध क़ो डालकर पकाते रहेंगे जबतक उसकी रबड़ी ना तैयार हो जाए

  5. 5

    खुर्चन वाली रबड़ी तैयार होने के बाद उसमे 1/2 कप चीनी डालकर 2 मिनट पकाएँगे फिर गैस बंद करदेते है

  6. 6

    अब फ्राई की हुईं ब्रेड के टुकड़ो क़ो चीनी के रस मे क्रमशः डालते है और 5 मिनट के लिए छोड़ देते है

  7. 7

    अब एक सर्विग प्लेट मे चीनी के रस मे भीगी हुईं ब्रेड क़ो सजाते है और उसके ऊपर खुर्चन वाली दूध से बनी रबड़ी डालते है

  8. 8

    शाही टुकड़े के ऊपर कुटी हुईं काजू,बादाम और पिश्ता डालते है नारियल का बुरा और गुलाब जामुन से गर्नीश करते है फिर इसे फ्रीज मे थोड़ी देर रखकर ठंडा ठंडा सर्व करते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स (4)

Asmita Rupani
Asmita Rupani @Tastelover_Asmita
All your recipes are superb and delicious. You can check my profile and follow me if you wish.

द्वारा लिखी

Ragini saha
Ragini saha @cook_28037215
पर
Raipur mana camp

Similar Recipes