गोभी के पराठे (Gobhi ke parathe recipe in Hindi)

AKANSHA SANJAY SRIVASTAVA
AKANSHA SANJAY SRIVASTAVA @Akansha123
Prayagraj
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 2 कटोरीआटा
  2. 2 चम्मचतेल मोयन के लिए
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1/2गोभी के टुकड़े
  5. 2मिर्च
  6. 1/2गड्डी हरा धनिया
  7. 1उबला आलू
  8. 1/2 इंचअदरक
  9. 2/2 चम्मचगरम मसाला
  10. 2/3 चम्मचकसूरी मेथी
  11. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  12. 1 कटोरीतेल(पराठा सेंकने के लिए)

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    गोभी को धोकर पानी निकालने के लिए रख दें,फिर इस के टुकड़े काटकर ग्रेटर में कद्दूकस कर ले या बारीक ग्राइंड कर ले,साथ में हरा धनिया,हरी मिर्च भी डालें।

  2. 2

    इस मिश्रण में नमक, लाल मिर्च,गरम मसाला,उबला हुआ आलू,कसूरी मेथी पाउडर तथा दो चम्मच सरसों का तेल डालकर अच्छी तरह मिश्रण को मिला लें ।

  3. 3

    एक बर्तन में आटा ले । उसमें मोयन, नमक डालकर गुनगुने पानी से काफी नरम आटा गूथ ले ।इस आटे की लोइयाँ बनाकर,उसमें बीच में भरावन भरें और बंद करके बेलने के लिए लोई बना ले।

  4. 4

    हल्के हाथों से पराठा बेलकर तवे पर सेंक लें। धीमी आंच पर लाल लाल पराठे सेंक कर चटनी व रायते के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
AKANSHA SANJAY SRIVASTAVA
पर
Prayagraj

कमैंट्स

Similar Recipes