खमण (khaman recipe in Hindi)

varuna jain
varuna jain @cook_25903031
Singoli
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
6 सर्विंग
  1. 150 ग्रामबेसन
  2. 2बडी चम्मच सूजी
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1.5बडी चम्मच शक्कर
  5. 1 छोटी चम्मचफ्रूट नमक (ईनो)
  6. 2बडी चम्मच नींबू रस
  7. 1 छोटी चम्मचतेल
  8. 1/2 ग्लासपानी
  9. तडका लगाने के लिए
  10. 3हरी मिर्च
  11. 1 छोटी चम्मचराई
  12. 2पिंचहींग
  13. 1/2 छोटी चम्मचशक्कर
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 2बडे चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन,सूजी,शक्कर को बाउल डाल दें और मिक्स कर दें।

  2. 2

    अब उसमे पानी डालकर बैटर तैयार कर ले।बैटर ज्यादा पतला या ज्यादा गाढा नही होना चाहिए।अब बैटर को 15 मिनिट के लिए ढक कर रख दे।

  3. 3

    अब आप ओवन मे थोडा पानी डालकर ओवन को गैस पर रख दें और गरम करें।अब बैटर को टीन मे तेल लगा कर रख दें

  4. 4

    अब टीन को ओवन के अंदर रख दें।

  5. 5

    अब आपका खमण बनकर तैयार है।

  6. 6

    अब आप तडका बनाने के लिए गैस पर पैन रखे उसमे तेल डालकर तेल गरम करें फिर उसमे हींग,राई डाल दें।

  7. 7

    अब उसमे हरी मिर्च,नमक डाल दे।और हिला दें।अब आपका तडका बन कर तैयार है।

  8. 8

    अब को प्लेट मे निकाल दे और उसके पिस कर ले।अब उस तडके को खमण के ऊपर चम्मच से रख दे।

  9. 9

    अब आपका खमण बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
varuna jain
varuna jain @cook_25903031
पर
Singoli

Similar Recipes