मलाई कोफ्ता(malai kofta recipe in hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#GA4
#week20
#Kofta
मलाई की तरह मुँह में घुल जाने वाले साफ्ट, हैल्दी, स्वादिष्ट, और रिच फ्लेवर वाले मलाई कोफ्ता की रेसिपी शेयर कर रही हूँ, आप सब के साथ ।एक बार जरूर ट्राई करें ।

मलाई कोफ्ता(malai kofta recipe in hindi)

#GA4
#week20
#Kofta
मलाई की तरह मुँह में घुल जाने वाले साफ्ट, हैल्दी, स्वादिष्ट, और रिच फ्लेवर वाले मलाई कोफ्ता की रेसिपी शेयर कर रही हूँ, आप सब के साथ ।एक बार जरूर ट्राई करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनिट बा
4-5 सर्विंग
  1. कोफ्ते बनाने के लिए
  2. 1 कपपनीर कद्दूकस किया हुआ
  3. 1 कपउबले आलू कद्दूकस किये हुए
  4. 1हरीमिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1 चम्मचअदरक, लहसुन का पेस्ट
  6. 2 बड़े चम्मचकटा हुआ हरा धनिया
  7. 1 बड़ा चम्मचकाजू, किशमिश कटे हुए
  8. 1-1/2 बड़ा चम्मचकॉर्न फ्लोर
  9. 1/2 चम्मचनमक
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. तेल तलने के लिए
  12. ग्रेवी के लिए
  13. 2प्याज
  14. 4टमाटर
  15. 1 बड़ा चम्मचअदरक, लहसुन चाॅप
  16. 2हरीमिर्च
  17. 1 बड़ा चम्मचतेल
  18. 2 बड़े चम्मचमक्खन
  19. 1 चम्मचजीरा
  20. 2लौंग,1"दालचीनी स्टिक,1 बड़ीइलायची, 4 हरीइलायची, 2 तेज पत्ते
  21. 2 बड़े चम्मचकाजू भीगे हुए
  22. 1 बड़ा चम्मचखसखस भीगी हुई
  23. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  24. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  25. 2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  26. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  27. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  28. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  29. नमक स्वादानुसार
  30. 1/4 कपमलाई
  31. 2-1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनिट बा
  1. 1

    सारी सामग्री इकट्ठी कर लीजिए ।ग्रेवी के लिए टमाटर, अदरक, लहसुन, हरीमिर्च को मोटा मोटा काट लीजिए ।

  2. 2

    एक बाउल में कोफ्ते बनाने की सारी सामग्री डालकर एक मुलायम डो बना लेंगे ।

  3. 3

    अब थोड़ा -थोड़ा मिश्रण लेकर ओवल शेप में कोफ्ते बना लेंगे ।एक कड़ाही मे तेल गर्म करेंगे, 4-5 कोफ्ते डालकर गोल्डन ब्राउन फ्राई कर पेपर नैपकिन पर निकाल कर रख लेंगे ।कोफ्ते तैयार है अब ग्रेवी बनाएंगे ।

  4. 4

    एक पैन मे मक्खन डाले, सारे साबुत मसाले डाल कर 1 मिनिट तक भूने, अब प्याज़ डालकर 2 मिनिट भूने, हमें प्याज़ को ब्राउन नहीं करना है बस कच्चापन निकल जाए बस इतना ही ।अब अदरक, लहसुन, हरीमिर्च, डालकर 2-3 मिनिट पकाए ।

  5. 5

    अब टमाटर डाले, भीगे हुए काजू, खसखस डाले, मिलाए और एक कप पानी डाले और ढककर मध्यम से धीमी आॅच पर 8-10 मिनिट पकाए । जब टमाटर मुलायम हो कर मैश करने लगे तो गैस बन्द कर देंगे और ठंडा होने के लिए रख देंगे ।हल्का गर्म रहने पर इसे बलैंडर मे डाल कर प्यूरी बना लेंगे ।

  6. 6

    एक पैन में तेल गर्म करेंगे और सारे सूखे मसाले डाल कर मिला लेंगे।अब कसूरी मेथी डालकर कर मिलाऐ और प्यूरी डाल देंगे ।

  7. 7

    अच्छी तरह मिलाएंगे और 1-1/2 कप पानी डालकर उबाले ।एक उबाल आने पर आंच धीमी कर 5 मिनिट तक पका लेंगे ।अब मलाई को मैश कर ग्रेवी में मिला लेंगे और गैस बन्द कर देंगे । क्रीमी फ्लेवर ग्रेवी तैयार है

  8. 8

    सर्व करने के लिए पहले सर्विंग डिश में कोफ्ते रखेंगे फिर उस पर ग्रेवी डालेंगे ।कटे हुए धनिए और क्रीम या मलाई से गार्निश करे और नाॅन, चपाती, परांठे, चावल किसी के भी साथ परोसे बहुत स्वादिष्ट लगते हैं।

  9. 9

    नोट 1---जब भी सर्व करें, पहले सर्विंग डिश मे कोफ्ते रखें फिर उस पर ग्रेवी डालें ।
    2--- कभी भी ग्रेवी में कोफ्ते न डाले, वर्ना कोफ्ते, ग्रेवी में घुल जाएंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes