पानी पूरी(Panipuri recipe in hindi)

Minaxi Solanki
Minaxi Solanki @cook_12753833
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
  1. पानी पूरी का पानी बनाने के लिए:-
  2. 1लिटर पानी
  3. 2नींबू का रस
  4. 4तीखी हरी मिर्च
  5. 1 कपबारीक कटा पुदीना
  6. 1/2 कपबारीक कटा हरा धनिया
  7. 1 टी स्पूनकाला नमक
  8. 1 टी स्पूनजलजीरा पाउडर
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 1 टेबलस्पूनपानी पूरी मसाला
  11. 1 टी स्पूनचाट मसाला
  12. आलू और चना मसाला बनाने के लिए:-
  13. 4उबले हुए आलू
  14. 3/4 कपउबले हुए चना
  15. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 टी स्पूनपानी पूरी मसाला
  17. 1 टी स्पूनचाट मसाला
  18. नमक स्वादानुसार
  19. 1/4 कपबारीक कटा प्याज
  20. अन्य सामग्री:-
  21. पानी पूरी की पूरियां
  22. 1 स्पूनचाट मसाला
  23. 1 स्पूनमीठा दही
  24. 2 टीस्पूनखजूर इमली की चटनी
  25. 1बारीक कटा प्याज

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    एक बाउल में पानी डालें उसमें नींबू का रस डालकर जरूरी खट्टाइ चेक कर लें

  2. 2

    मिक्सी में धनिया-पुदीना और हरी मिर्च डालकर पीस लें,और सामग्री में बताए मसाले डालकर मिक्स कर लें

  3. 3

    ३ से ४ घंटे फ्रीजर में रख दें और खाने के वक्त बहार निकाल कर छान लें

  4. 4

    आलू और चना का मसाला बनाने के लिए थाली में आलू और चना को मैश कर लें

  5. 5

    सारे मसाले डालकर मिक्स कर लें

  6. 6

    पूरी में आलू का मसाला डालें,उपर लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला डालें

  7. 7

    अपनी इच्छा अनुसार चटनी,दही और पानी डालकर खाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Minaxi Solanki
Minaxi Solanki @cook_12753833
पर

Similar Recipes