दही बड़े (dahi vade recipe in Hindi)

 Prabha agarwal
Prabha agarwal @cook_29002922
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपउड़द दाल
  2. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  3. 2,3हरी मिर्च
  4. आवश्यकतानुसार पानी
  5. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  6. आवश्यकतानुसार दही
  7. 1 चम्मचकाला नमक
  8. 1 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  9. 1 चुटकी लाल मिर्च पाउडर
  10. आवश्यकता अनुसारइमली की चटनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दाल को चार-पांच घंटे भिगो दें फिर उसमें अदरक मिर्च, जीरा डालकर पीस लें

  2. 2

    अब इसको हाथ से खूब फेटे जब तक कि हल्का ना हो जाए अब एक पोलेथिन की सहायता से या हथेली में ही पानी लगाकर गोल गोल बड़े तैयार कर ले।

  3. 3

    दही को थोड़ा पानी डालकर मथ ले उसमें सारे मसाले डाल दें और इन बड़ों को उसी में डाल दें

  4. 4

    जब सर्व करना हो तो ऊपर से चाहे तो दही और डाल दें बाकी थोड़ी मसाले चटनी डाल कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Prabha agarwal
Prabha agarwal @cook_29002922
पर

Similar Recipes