लाल मिर्च का अचार (Lal mirch ka achar recipe in Hindi)

Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 किलोलाल मिर्च
  2. 250 ग्रामसौंफ
  3. 100 ग्रामधनिया पाउडर
  4. 25 ग्रामराई
  5. 100 ग्रामअमचूर पाउडर
  6. 25 ग्राममेथी दाना
  7. 25 ग्रामकलौंजी
  8. 25 ग्रामपीली सरसों
  9. 50 ग्रामहल्दी पाउडर
  10. 25 ग्रामहींग
  11. स्वादअनुसारनमक
  12. 2 टेबल्स्पूनसफेद सिरका
  13. 250 ग्रामसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कड़ाही लें और तेल डालें। इसे गर्म करें और फिर आंच बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें।

    जार को 2-3 दिनों के लिए धूप में रखें

  2. 2

    मेथी दाना और राई को क्रश करें
    अब तेल में हींग और सारे मसाले डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।

  3. 3

    एक बार जब यह पूरी तरह से ठंडा हो जाए तो सिरका डालें और धीरे से मिलाएं।

  4. 4

    अब हर मिर्च को बीच से चीरा लगाए और प्रत्येक मिर्च में मसाला भर दें।
    एक साफ गिलास जार लें और उसमें मिर्च डालें। कुछ और तेल डालें ताकि मिर्च अच्छी तरह से भीग जाए।

  5. 5

    अचार को २-३ दिन तक धूप में रखें।

  6. 6

    अब अचार खाने के लिए तैयार होगा। आनंद उठाएँ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul
पर

Similar Recipes