पंजाबी कढ़ी(punjabi kadhi recipe in hindi)

Harjinder Kaur
Harjinder Kaur @Cook_15275
Delhi

#ST1
#Punjab

कहते है कि पंजाबी बन्दा दुनिया के किसो भी कोने में रहे लेकिन पंजाब को नही भूलता इसी तरह वह के खान पान को भूलना भी नामुमकिन है हर प्रान्त का अपना अलग स्वाद होता है वही मसाले लेकिन अलग खुशबु तो आज मैं आपके लिए लाई हु पंजाब की खुशबु

पंजाबी कढ़ी(punjabi kadhi recipe in hindi)

#ST1
#Punjab

कहते है कि पंजाबी बन्दा दुनिया के किसो भी कोने में रहे लेकिन पंजाब को नही भूलता इसी तरह वह के खान पान को भूलना भी नामुमकिन है हर प्रान्त का अपना अलग स्वाद होता है वही मसाले लेकिन अलग खुशबु तो आज मैं आपके लिए लाई हु पंजाब की खुशबु

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घण्टा
4 लोग
  1. 200 ग्रामदही (खट्टा या नॉर्मल)
  2. 200 ग्रामबेसन
  3. 2बड़े प्याज़ लंबे कटे
  4. 8,10कली बारीक कटा लहसुन (पेस्ट)
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1 चम्मचमेथी दाना
  7. 2 चुटकीहींग
  8. 1 चम्मचसाबुत सूखा धनिया बीज
  9. 2हरी मिर्च
  10. 1/2 कपहरा धनिया बारीक कटा
  11. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च
  13. 1 चम्मचगर्म मसाला
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. नमक स्वादानुसार
  16. सरसों का तेल जरूरतानुसार
  17. पानी लगभग 6 गिलास या जरूरतानुसार
  18. 2,3 चम्मचदेसी घी
  19. 1/2 चम्मचदेगी या कश्मीरी मिर्च पाउडर
  20. 2,3साबुत लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

1/2 घण्टा
  1. 1

    1 कप बेसन में नमक, लाल मिर्च, हरा धनिया (इच्छानुसार) डाल कर पानी डालकर पकोड़ो का घोल बनाये 1/2 लंबा कटा प्याज़ डाले और और 10 मिनट रखे और पकौड़ेतैयार करे |

  2. 2

    अब एक कड़ाही में 2 कड़छी भर के सरसो का तेल डालें और उसमे हींग, साबुत मेथी दाना, जीरा भूनके और धनिया के बीज हाथ से हलके मसाला कर डाले हल्का भूनके और लहसुन डालकर भून लें और प्याज़ भी डाले |

  3. 3

    प्याज़ को भी अच्छी तरह फ्राई करें बस ज्यादा ब्राउन नही करना काटी हरी मिर्च डालें अब सभी सूखे मसाले डालकर भून लें |

  4. 4

    दही को अच्छी तरह फेंट कर उसमे लगभग 1/2 कप बेसन मिलाये और घोल ले थोड़ा थोड़ा पानी ऐड करे ताकि गांठ न बने पतला घोल तैयार करे और उसे कड़ाही वाले तैयार तड़के में डाले |

  5. 5

    थोड़ी देर चलाते हुए पकाये ताकि नीचे से लगे नही अब सख्त लगे तो बाकी बचा पानी भी डाले या च्छे तो इच्छानुसार और पानी डाल सकते है जब उबाल आ जाये तो इसे पकने दे |

  6. 6

    करीब 20 मिनट तेज़ आंच पर पकाने के बाद पकौड़ेडाले और धीमी आंच पर 10 से 15 मिनट पकाये अब देसी घी को गर्म करें उसमे देगी मिर्च और साबुत लाल मिर्च फ्राई करें और कढ़ी में ऊपर से तड़का डाले हरा धनिया से सजाये और परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harjinder Kaur
Harjinder Kaur @Cook_15275
पर
Delhi
cooking is My hobbycooking is My stress removal
और पढ़ें

Similar Recipes