पालक कढ़ी(palak kadhi recipe in hindi)

Sarika Manish Arora
Sarika Manish Arora @cook_29125503
Alwar Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4-6 सर्विंग
  1. कढ़ी के लिए।
  2. 50-60 ग्रामबेसन
  3. 2 लीटरखट्टा छाछ
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च
  5. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1चुटकीहींग
  9. तड़के के लिए।
  10. 2 टेबल स्पूनतेल
  11. 1चुटकीहींग
  12. 1 छोटा चम्मचजीरा
  13. 2साबुत लाल मिर्च
  14. 1 कपपालक बारीक कटी
  15. 1आलू छोटे आकार में कटा
  16. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  19. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    एक पैन में सबसे पहले छाछ डाले फिर उसमे 1कप पानी बेसन और हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, और कसूरी मेथी डालकर मिक्स कर लें लम्स नहीं रहे। और फिर गैस ऑन कर दें। अब घोल को चमचे से तब तक चलाते रहें, जब तक घोल गाड़ा न हो जाय और घोल में उबाल न आ जाए। अब एक चुटकीहींग दाल दे और लॉ फ्लमे पर कड़ी को उबले दे।

  2. 2

    अब एक पैन में 1 टेबल स्पून तेल गरम करें फिर गैस ऑफ कर दें और उसमे जीरा डालकर गैस ऑन करें उसके बाद आलू,पालक डालें इसमें नमक, लाल मिर्च, धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह गलने तक पकाएं। कढ़ी में अब तक काफ़ी उबाल आ गए होगे अब उसमे नमक डाल दें और तड़का डाल कर लॉ फ्लेम पर पकने दें।

  3. 3

    अब एक छोटा पैन लें उसमें तेल गर्म करें उसमें साबुत लाल मिर्च और लहसुन डालकर भूने और तड़के को कढ़ी में डाल दें।

  4. 4

    हमारी बहुत ही स्वादिष्ट कढ़ी बन गई है आप इसे चावल के साथ सर्व करें।

  5. 5

    नोट- यदि आप खट्टी कढ़ी पसंद करते हैं तो कढ़ी में पानी ना डाले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sarika Manish Arora
Sarika Manish Arora @cook_29125503
पर
Alwar Rajasthan

Similar Recipes