दही वाले आलू (dahi wale aloo recipe in hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#ebook2021
#week3
दही वाले आलू बहुत जल्दी और आसानी सी बन जाते हैँ |यह सब्जी गर्मियों में खाने में बहुत अच्छी लगती है|बहुत हीं सिंपल रेसिपी हैँ और खाने में भी स्वादिष्ट लगती है|

दही वाले आलू (dahi wale aloo recipe in hindi)

#ebook2021
#week3
दही वाले आलू बहुत जल्दी और आसानी सी बन जाते हैँ |यह सब्जी गर्मियों में खाने में बहुत अच्छी लगती है|बहुत हीं सिंपल रेसिपी हैँ और खाने में भी स्वादिष्ट लगती है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2घंटा
3लोग
  1. 4मध्यम आकार के आलू
  2. 1मध्यम आकार की प्याज़
  3. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  4. 1 कपदही
  5. 1 टीस्पूनकसूरी मेथी
  6. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1छोटी हरी मिर्च
  8. डेढ टीस्पून धनिया पाउडर
  9. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  10. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया
  11. 1/2 टीस्पूनजीरा
  12. 1/4 टीस्पूनहींग
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1/2घंटा
  1. 1

    आलू को छील ले और 4टुकड़ों में काटें|1कप पानी प्रेशर कुकर में डाले|आलू के टुकड़े कुकर में डाले|1टीस्पून नमक डाले और कुकर का ढक्कन बंद करके 2सीटी आने तक पकाये|प्रेशर कुकर खोले और आलू के टुकड़े छलनी में निकालकर पानी को निकाल दे और प्लेट में आलू निकालकर अलग -अलग करके रखे और ठंडा होने दे |

  2. 2

    दही को मथ ले|लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर अच्छी तरह मिलाये |प्याज़, अदरक, हरी मिर्च बारीक काटें|कुकर में 1टेबल स्पून ऑयल डाले|जीरा और हींग डाले|

  3. 3

    बारीक कटी प्याज़, बारीक कटी अदरकको हल्का सा भूने महीन कटी हरी मिर्च डाले|अब मसाले वाला दही डाले और लगातार चलाते रहें जिससे दही ना फटे|ऑयल छूटने तक पकाये अब 2कप पानी डाले स्वादानुसार नमक डाले|नमक हम पहले हीं आलू उबालते समय डाल चुके हैँ तो नमक कम डालेंगे|5मिनट ढक कर धीमी गैस पर पकाये|कसूरी मेथी को हथेली से मसाला कर सब्जी में मिलाये|

  4. 4

    महीन कटा हरा धनिया डाले और रोटी या परांठे के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes