सामग्री

  1. 1/2 किलोकद्दू
  2. 2सूखी लाल मिर्च
  3. 1 चम्मचतेल
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचमेथी दाना
  8. 1 चम्मचमिर्च
  9. 1 चम्मचखटाई
  10. 2 चम्मचशक्कर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कद्दू को धोकर अच्छे से काट लें

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल डालें उसमें मेथी दाना सूखी लाल मिर्च डाल

  3. 3

    कद्दू डालकर हल्दी नमक डालकर पकने दें

  4. 4

    फिर बाकी मसाले डालकर पका लें

  5. 5

    अब लास्ट में शक्कर और खटाई डाल कर अच्छे से मोहल्ले हमारी सब्जी तैयार है

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Poonam Kuswaha
Poonam Kuswaha @002255aa
पर

Similar Recipes