टमाटर की चटोरी चटनी (tamatar ki chatori chutney recipe in Hindi)

आदर्श कौर
आदर्श कौर @ak1960
Mumbai.

#sh #kmt
#eboo2021

चटपटी खट्टी चटनी बड़ी ही स्वादिष्ट लगती है ।इस चटनी को आप रोटी, तंदुरी रोटी, पराँठे या दाल चावल के साथ खाएँ । कोई सब्ज़ी ना बनी हो तो इस चटनी के साथ भी रोटी खाई जा सकती है ।

टमाटर की चटोरी चटनी (tamatar ki chatori chutney recipe in Hindi)

#sh #kmt
#eboo2021

चटपटी खट्टी चटनी बड़ी ही स्वादिष्ट लगती है ।इस चटनी को आप रोटी, तंदुरी रोटी, पराँठे या दाल चावल के साथ खाएँ । कोई सब्ज़ी ना बनी हो तो इस चटनी के साथ भी रोटी खाई जा सकती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट्स
परिवारजन
  1. 6-7मध्यम आकार के टमाटर,
  2. 2 चम्मच तेल टमाटरों को पकाने के लिए,
  3. 1/2 कपसरसों का तेल,
  4. 2 चम्मच इमली का पल्प,
  5. 2 चम्मचमेथीदाना,,
  6. 1 चम्मचजीरा,
  7. 2 चम्मचलाल कश्मिरी मिर्च,
  8. 1/4 चम्मचहींग पाउडर,
  9. 2-1/2 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट्स
  1. 1

    टमाटरों को साफ करके छोटे -छोटे टुकड़े कर लीजिए । पैन में 2 चम्मच तेल डालकर गर्म करें और फिर टमेटो डालकर चलाते हुए पकाएँ फिर ढक्कन लगाकर 5
    मिनट पकाएँ ।

  2. 2

    फिर से टमाटरों को चलाते हुए पकाएँ और ढक्कन लगाकर फिर से 5मिनट और पकाएँ ।

  3. 3

    फिर टमाटरों को स्मैश करें और इमली का पल्प मिला दें, अच्छी तरह से मिलाएँ ।

  4. 4

    गैस बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने के बाद मिक्सर में पीस लें ।

  5. 5

    पैन में 1/2 कप तेल डालकर गर्म करें फिर मेथीदाना, जीरा, सभी मसाले डालकर अच्छी तरह से मिलाएँ और मसाले बिना जाए तुरंत मिक्सर ज़ार से मिश्रण को डालें ।

  6. 6

    2-3 मिनट्स पकाएँ और गैस बंद कर दें ।चटनी तैयार है अब रोटी, परँठों या दाल चावल के साथ खाएँ और खिलाएँ ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
आदर्श कौर
पर
Mumbai.
मुझे नई रेसेपिज़ को सीखना और बनाना अच्छा लगता है । मैंने आज तक जो कुछ भी बनाना सीखा है वह सब अपनी प्यारी माँ से सीखा है और मेरे फ्रेंड्स को मेरे हाथ से बना खाना अच्छा लगता है।खाना बनाने और उसके बनाने के तरीके को सांझा करना मुझे अच्छा लगता है इसीलिए मैं कुकपैड जैसे प्यारे से ग्रुप में शामिल हुई ।
और पढ़ें

Similar Recipes