सूजी वेजिटेबल इडली (suji vegetable idli recipe in Hindi)

Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मीणस
5,6 सर्विंग
  1. 1 चम्मचतेल
  2. 1/4 चम्मचजीरा
  3. 1/4 चम्मचसरसों दाना
  4. 1 चम्मचचना की दाल
  5. 5,6कड़ी पत्ता
  6. 1 चुटकी हींग
  7. 1 चम्मचहरी मिर्च
  8. 1/4हल्दी पाउडर
  9. 1 कपघसा हुआ गाजर
  10. 2 कपसूजी
  11. 1/ 2कप दही
  12. 2 कपपानी
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 2 चम्मचधनिया पत्ता
  15. 2पैक ईनो

कुकिंग निर्देश

25 मीणस
  1. 1

    अब हम स्पेन में थोड़ा तेल गर्म करेंगे तेल गर्म होने पर हम उसमें जीरा सरसों और थोड़ा चना दाल डाल कर थोड़ा भुन लेंगे और फिर हम उस में डालेंगे करी पत्ता हींग डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे।

  2. 2

    अब हम डालेंगे उसमें पिसी हुई हरी मिर्च और घटा हुआ गाजर डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे और डालेंगे हम थोड़ी सी हल्दी सबको मिक्स करेंगे और फिर हम उस में डालेंगे सूजी उसे थोड़ा भूल लेंगे और फिर हम डालेंगे दही कटा हुआ धनिया पत्ता और नमक डालकर मिक्स करेंगे।

  3. 3

    अब हम इसमें पानी डालेंगे हम को जितना बैटर बनाना है उतना हम डालें और फिर हम डालेंगे उसमें ईनोडाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे और फिर इटली का सांचा में हम थोड़ा तेल लगाएंगे और फिर बैटर को एक एक चम्मच डालेंगे और फिर हम उनसे बनने के लिए गैस पर रख देंगे 15 मिनट के बाद देखें कि हमारा वेजिटेबल इडली तैयार हो गई है।

  4. 4

    यह लीजिए हमारा सूजी और वेजिटेबल इडली तैयार हो गई है हम इसे गरमा-गरम सर्व करेंगे चटनी के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529
पर

Similar Recipes