दही वड़ा(dahi vada recipe in hindi)

Madhu Walter
Madhu Walter @madhus_recipe
Sydney Australia 🇦🇺

#Ebook2021
#Week7
#Dahi.... दही बड़ा उड़द दाल को पीसकर दही के साथ बनता है, और अगर इसे बनाकर दूसरे दिन खाया जाए तो यह और भी सॉफ्ट बनता है और खाने में भी अच्छा लगता है...
इसे मैंने अपन पैन में बनाया है जो बहुत ही अच्छी बनी है....

दही वड़ा(dahi vada recipe in hindi)

#Ebook2021
#Week7
#Dahi.... दही बड़ा उड़द दाल को पीसकर दही के साथ बनता है, और अगर इसे बनाकर दूसरे दिन खाया जाए तो यह और भी सॉफ्ट बनता है और खाने में भी अच्छा लगता है...
इसे मैंने अपन पैन में बनाया है जो बहुत ही अच्छी बनी है....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 लोग
  1. 1 कपउड़द की दाल
  2. 1/2 बड़ा चम्मचपिसी हुई अदरक, हरी मिर्च
  3. 1 1/2 कपतेल, तलने के लिए
  4. नमक स्वाद अनुसार
  5. 4 कपगुनगुना पानी
  6. 2 1/2 कपदही
  7. 1 बड़ा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 2 बड़े चम्मचभुना जीरा पाउडर
  9. 1/4 कपबारीक कटा हरा धनिया
  10. 1 छोटा चम्मचकाला नमक
  11. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  12. 1 छोटा चम्मचइनो

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले, रात भर भीगे हुए उड़द दाल में थोड़ा सा पानी डालकर उसे पीस लेंगे, पीसने के बाद उसमें अजवाइन अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट को मिलाकर अच्छी तरह से फैट लेंगे और फ्राई करने के समय उसमें ईनोमिला देंगे....

  2. 2

    अब इसे अपन पेन में चम्मय की सहायता से डालेंगे और मध्यम आँच में फ्राई करेंगे....

  3. 3

    फिर वड़े को वुडन चम्मच की सहायता से पलटकर दोनों साइड से गोल्डन फ्राई करेंगे....

  4. 4

    फिर वड़े को निकालकर हल्के गुनगुना पानी में उसे 5 से 10 मिनट के लिए सोख करेंगे...

  5. 5

    बड़े को दही में डूबोने के लिए दही को अच्छी तरह से फेंट लेंगे, मिलाते समय आप चाहो तो अपनी इच्छा के अनुसार नमक मिला सकते हैं....

  6. 6

    फिर सारे बड़े को दही में डुबोकर कम से कम 4 से 5 घंटे के लिए उसी में छोड़ देंगे, ताकि दही अच्छी तरह से बड़े में सोख कर ले और बड़ा सॉफ्ट हो जाए....

  7. 7

    अब आपका दही बड़ा रेडी है सर्व करने के लिए, उसे आप सारे मसालों को मिक्स करके चाट मसाला बना ले, और उसे ऊपर से छिड़ककर मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें, ऊपर से धनिया का पत्ता भी डाल सकते हैं उस से स्वाद और भी बढ़ जाता है....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Walter
Madhu Walter @madhus_recipe
पर
Sydney Australia 🇦🇺
I 💝Cooking 🧑‍🍳 and sharing 🥰
और पढ़ें

Similar Recipes