सॉफ्ट इडली (soft idli recipe in Hindi)

Gautami Desai
Gautami Desai @ggg555
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामउड़द दाल
  2. 1 किलोरवा
  3. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उड़द की दाल को और इडली के गाने को अलग-अलग भिगो दें फिर उड़द की दाल को मिक्सी में बारीक पीस लें। उसके अंदर इडली के रवा को पानी में से निकाल के नीचे के उसके अंदर डालकर मिक्स कर ले और 3 से 4 घंटे के लिए रख दे।

  2. 2

    अभी इडली बनाने है तो उसके अंदर नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और इटली के स्टैंड के अंदर थोड़ा थोड़ा बैटर डालकर उसको स्टीम कर लो।

  3. 3

    फिर गरमा गरम चटनी के साथ परोसे। 15 मिनट में इतनी बन जाएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gautami Desai
पर

Similar Recipes