ब्रोकोली कबाब (broccoli kabab recipe in Hindi)

Bhawna Bhatia
Bhawna Bhatia @bhawna910
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामब्रोकोली
  2. 100 ग्रामपनीर
  3. 1 चम्मच जीरा पाउडर
  4. 1 चम्मच चाट मसाला
  5. 2हरी मिर्च
  6. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले ब्रोकोली को अच्छे से पानी से धो ले और बोईल कर लें फिर उसको छलनी पर रख दे ताकि उसके नीचे से सारा पानी निकल जाए और ब्रोकोली थोड़ी ड्राई हो जाए।

  2. 2

    उसके बाद ब्रोक्लियर पनीर कद्दूकस कर ले फिर उसके अंदर हम सभी मसाले डालेंगे चाट मसाला,नमक,हरी मिर्च सब कुछ और फिर उसको अच्छे से मिक्स कर लेंगे और उसकी टिक्की बना लेंगे।

  3. 3

    फिर उसको थोड़ी देर फ्रिज में रख ले और फिर उसको चाहे आप शैलो फ्राई कर ले या बेक कर ले। तैयार है आपकी ब्रोकोली और पनीर की चटपटी टिक्की।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhawna Bhatia
Bhawna Bhatia @bhawna910
पर

Similar Recipes