तवा करेला(tawa karela recipe in hindi)

Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामकरेला नरम व मध्यम आकार के
  2. 2प्याज़ बारीक़ कटी हुई
  3. 2 बड़े चम्मचबेसन
  4. 2 बड़ा चम्मचताज़ा दही
  5. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 बड़ा चम्मचअदरक हरी मिर्च का पेस्ट
  7. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 1 बड़ा चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मचभुना जीरा पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मचसौफ
  11. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 2 बड़ा चम्मचसरसों का तेल
  13. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    करेले को हल्का छीलकर बीच से दो करें इसके बीज न निकाले अब करेले में थोड़ा सा नमक लगाकर 10 मिनट के लिए ढ़क कर रखें

  2. 2

    अब इन करेले को नमक सहित पानी में डालें और करेले को उबलने रखें पानी मे 1 -2 उबाल आने पर इसे छानकर पानी से अलग करें पानी को सूप जैसे पी कर उपयोग में ला सकते हैं

  3. 3

    अब करेले में दही लगाकर ढ़ककर रखें और एक पैन में 1 चम्मच सरसों का तेल गरम करें सौफ को डालें अदरक मिर्च का पेस्ट डाले फिर प्याज़ डालकर गुलाबी भूने

  4. 4

    इसमें अब बेसन सहित सभी बचें मसाले डालकर अच्छी तरह मिलाए आंच को मध्यम रखकर इसे थोड़ा और भूने ये मसाला तैयार है

  5. 5

    अब बड़ा तवा या पैन ले इसमें बचा हुआ 1 चम्मच तेल फ़ैलाए अब करेले डाले और इन्हें हल्का गुलाबी सेके सर्व करते समय बना हुआ प्याज़ - बेसन का मसाला डाले और कड़क सुनहरा करकें परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511
पर

Similar Recipes