भरवाँ शिमला मिर्च(bharwa shimla recipe in hindi)

Mamta Baid
Mamta Baid @MamtaBaid
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 लोग
  1. 5-6मिडियम शिमला मिर्च
  2. 1बाउल बेसन
  3. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  4. 5मिर्च
  5. 10-15लहसुन की कलियाँ
  6. नमक सवादनुसार
  7. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  9. 2बडे चम्मच तेल
  10. 1/2 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  11. 1/2 टी स्पूनमंगरैला, (कला जीरा),सौंफ
  12. 1/2 टी स्पूनजीरा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    अदरक,लहसुन, मिर्च,जीरा को पीस लें

  2. 2

    शिमला मार्च को धो कर ऊपर से काटकर बीज निकाल लें

  3. 3

    कढ़ाई में एक चम्मच तेल डालकर गर्म करें,अब उसमें काला जीरा,सौंफ डाले।
    चटकने दे, तैयार पेस्ट डालके चलाये। अब बेसन डालकर भुने ।
    नामक,लाल मिर्च पाउडर,अमचूर डाल कर मिलायें और हाथ से थोड़े थोड़े पानी के छींटे डालकर मिश्रण तैयार करें।

  4. 4

    तैयार मिश्रण को ठंड़ा करके मिर्च में भरे।

  5. 5

    अब कढ़ाई में 1 चम्मच तेल डाले गर्म होने पर भरी हुई मिर्च डालकर चलाये। गैस धीमीं करके कढ़ाई पर एक प्लेट में पानी डालकर रखें। 10 से 15 मिनट पकाये। प्लेट उतारकर बचे हुए मसाले में थोड़ा पानी मिलाये और मीर्च में डाले तेल छूटने तक हलके हाथ से भूने।

  6. 6

    आपकी भरवाँ शिमला मिर्च तैयार है। रोटी या परांठे के साथ खाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Baid
Mamta Baid @MamtaBaid
पर
Nothing brings people together like Good food ❤️❤️❤️
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes