सूजी ढोकला(suji dhokla recipe in hindi)

Chhaya Gautam
Chhaya Gautam @cook_30634822

#cc

सूजी ढोकला(suji dhokla recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#cc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30  मिनट
  1. 1पैकेट सूजी
  2. 2 कटोरीखट्टा दही
  3. 1इनो
  4. 1 चम्मचहल्दी
  5. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 2 चम्मचतेल
  7. 1 चम्मचशक्कर
  8. 1 चम्मचनमक
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  10. 1 चम्मचराई
  11. 1 चम्मचतेल
  12. मीठी नीम
  13. हरी मिर्ची

कुकिंग निर्देश

30  मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सूजी को एक कटोरे में डालेंगे फिर नमक फिर लाल मिर्ची शक्कर तेल हल्दी धनिया पाउडर और खट्टी दही से मिलाकर के 10 मिनट रख देंगे सबसे पहले हम एक कढ़ाई चढ़ाएंगे कढ़ाई में पानी डालेंगे और उसके ऊपर कटोरी रख देंगे और 2 मिनट ढक देंगे जिससे पानी गर्म हो जाए एक थाली लेंगे थाली में तेल लगाएंगे तेल
    लगा जाने के बाद जो घोल हम तैयार किए थे

  2. 2

    जो थाली में हम तेल लगाए थे उस थाली में चढ़ा कर उसको पकने देना है 25 मिनट जब वह पक जाएगा तब उसको ठंडा होने के बाद एक तड़का तैयार करेंगे एक कढ़ाई में एक चम्मच तेल डालेंगे और राई मीठी नीम हरी मिर्ची का तड़का लगाएंगे और फिर उसके ऊपर डाल लेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chhaya Gautam
Chhaya Gautam @cook_30634822
पर

कमैंट्स

Similar Recipes