पनीर खुरचन (paneer surban recipe in Hindi)

punam jain
punam jain @Punam_81

पनीर खुरचन (paneer surban recipe in Hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
दो लोग
  1. 2 चम्मचमक्खन
  2. 250 ग्रामपनीर
  3. 2प्याज बड़े
  4. 1 कटोरीशिमला मिर्च लाल हरी पीली
  5. 2टमाटर
  6. 7-8लहसुन की कलियां
  7. 1 हरी मिर्च
  8. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल शिमला मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 चम्मचनींबू का जूस
  13. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  14. 4 चम्मचफ्रेश क्रीम
  15. 2 चम्मचहरा धनिया
  16. 1 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मक्खन को कढ़ाई में डाल कर पनीर के आयताकार टुकड़ों को शैलो फ्राई करें

  2. 2

    शैलो फ्राई होने पर पनीर को कढ़ाई से बाहर निकाल दे

  3. 3

    फिर उसी कढ़ाई में शिमला मिर्च और प्याज़ डालकर सिकाई कर ले

  4. 4

    इन 4 मिनट सिकाई करने के बाद बाहर निकाल दे

  5. 5

    फिर कढ़ाई में मक्खन या तेल रखकर लहसुन अदरक का पेस्ट डालकर सिकाई करें और उसके रसे वाली ग्रेवी के लिए एक बारीक किया प्याज़ डालकर 3 मिनट सिकाई करें

  6. 6

    फिर कढ़ाई में लंबे कटे टमाटर डालकर नरम होने तक पकाएं

  7. 7

    फ्रेश क्रीम मैं लाल मिर्च पाउडर काली मिर्च पाउडर धनिया पाउडर हल्दी और गरम मसाला डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दे

  8. 8

    फिर मिश्रण को कढ़ाई में डाल दें और दो 4 मिनट के लिए पकने दें

  9. 9

    कढ़ाई में शिमला मिर्ची और से के हुए प्याज़ डाल देंगे जो हमने प्लेट में निकाला था साथ ही पनीर भी डाल देंगे और अच्छी तरह मिक्स कर देना

  10. 10

    अब इसमें नींबू का रस डाल दे और स्वाद अनुसार नमक भी डाल दे

  11. 11

    अब कसूरी मेथी डाल दें और 1 मिनट के लिए पकने दें उसके बाद गैस बंद कर दे

  12. 12

    पनीर खुरचन तैयार है इसे सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
punam jain
punam jain @Punam_81
पर

कमैंट्स

Similar Recipes